कई सालों से कहा जाता रहा है कि WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) के बाद अगला रॉ (Raw) एपिसोड धमाकेदार होता है, जहां अगली बड़ी स्टोरीलाइंस के शुरू होने के संकेत मिलते हैं। इस बार भी WrestleMania 37 से अगले Raw में ऐसा ही जबरदस्त एक्शन देखा गया और कई दिलचस्प सैगमेंट्स भी देखे गए।
Raw में WWE के अगले पीपीवी WrestleMania Backlash के लिए ट्रिपल थ्रेट WWE चैंपियनशिप नंबर-1 कंटेंडर मैच होने वाला था। जिसमें रैंडी ऑर्टन (Randy Orton), ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) और ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) को एक-दूसरे की चुनौती से पार पाना था।
ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स: 12 अप्रैल 2021
आपको याद दिला दें कि मैकइंटायर को WrestleMania 37 के WWE चैंपियनशिप मैच में MVP द्वारा ध्यान भटकाने के कारण लैश्ले के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। इस बीच Raw में बैकस्टेज रैंडी ऑर्टन और ब्रॉन स्ट्रोमैन एक-दूसरे के सामने जीत का दावा ठोकते नजर आए।
ये भी पढ़ें: 380 दिन तक चैंपियन रहने वाले सुपरस्टार को जॉन सीना का नाम लेना पड़ा महंगा
Raw के मेन इवेंट में WWE WrestleMania Backlash के लिए बड़े मुकाबले की घोषणा
Raw के मेन इवेंट में ऑर्टन vs स्ट्रोमैन vs मैकइंटायर मैच शुरू हुआ, जिसमें तीनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे को बुरी तरह पीटने की कोशिश करते नजर आए। लेकिन अंत में मैकइंटायर ने जीत दर्ज कर अगले पीपीवी के लिए WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बना ली है।
मेन इवेंट का खास लम्हा तब सामने आया जब मैकइंटायर के विनिंग सेलिब्रेशन सैगमेंट में MVP ने दखल दिया। केवल MVP ही नहीं बल्कि रेट्रीब्यूशन के पूर्व मेंबर्स मेस और टी-बार ने भी द हर्ट बिजनेस को जॉइन कर सभी को चौंका दिया है।
रेट्रीब्यूशन को अलग करने का फैसला कुछ समय पहले ही ले लिया जाना चाहिए था, लेकिन WWE ने यहां देर आए दुरुस्त आए की कहावत को सच का रूप दिया है। रेट्रीब्यूशन के मेंबर्स कुछ खास सफलता प्राप्त नहीं कर सके थे, इसलिए अब देखना दिलचस्प होगा कि WrestleMania Backlash में वो बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर के WWE चैंपियनशिप मैच में क्या भूमिका निभाते हैं, वहीं ये भी देखना होगा कि क्या अगले पीपीवी में मैकइंटायर vs लैश्ले फ्यूड अंतिम रूप लेने वाली है।
ये भी पढ़ें: 4 WWE रेसलर्स जिन्होंने Wrestlemania 37 में सबसे ज्यादा निराश किया
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।