WWE ड्राफ्ट का पहला चरण 9 अक्टूबर के स्मैकडाउन एपिसोड में हुआ था। वहीं दूसरा चरण इस हफ्ते रॉ(Raw) में देखने को मिला। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में सैथ रॉलिंस और एजे स्टाइल्स जैसे बड़े सुपरस्टार्स की ब्रांड में बदलाव हुआ था। वहीं इस हफ्ते Raw में द फीन्ड, ब्रॉन स्ट्रोमैन और डेनियल ब्रायन जैसे बड़े सुपरस्टार्स दूसरी ब्रांड में चले गए हैं।Raw के इस एपिसोड में इलायस की वापसी भी देखने को मिली, जिन्होंने अपना निशाना जैफ हार्डी पर साधा है। लार्स सुलिवन भी वापसी के बाद जबरदस्त लय में नजर आ रहे हैं और उन्होंने इस बार जॉन मॉरिसन की खूब पिटाई की।ये भी पढ़ें: WWE रॉ रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 12 अक्टूबर 2020ड्राफ्ट पूरा हो चुका है और अब देखना दिलचस्प होगा कि यहां से WWE रेसलमेनिया 37 के बिल्ड-अप के लिए क्या ठोस कदम उठाए जाते हैं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन चीजों के बारे में आपको बताने वाले हैं जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।WWE ने 2 सुपरस्टार्स को Raw में भेजकर बड़ी स्टोरीलाइन को ड्रॉप कियाSo this is love, mmm mmmm.#WWERaw @WWEBrayWyatt @AlexaBliss_WWE pic.twitter.com/qsyDhRkHoY— WWE (@WWE) October 13, 2020इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि रोमन रेंस का विलन किरदार फिलहाल WWE के लिए सबसे बड़े फायदे का सौदा साबित हो रहा है। रोमन को ड्राफ्ट 2020 के पहले चरण में स्मैकडाउन ने रिटेन किया था। लेकिन दूसरे चरण में जैसे ही द फीन्ड को Raw रोस्टर का हिस्सा बनाया गया तो WWE यूनिवर्स चौंक उठा था।ये भी पढ़ें: WWE रॉ रिजल्ट्स: 12 अक्टूबर 2020इससे सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है कि अब रोमन vs फीन्ड की दुश्मनी का क्या होगा। वहीं सुपरस्टार्स द्वारा ब्रांड बदलने जैसी स्थिति भी दिखाई नहीं पड़ रही है।She's very discrete ... but she'll haunt your dreams.#WWERaw @AlexaBliss_WWE pic.twitter.com/bumUJcJI9c— WWE Universe (@WWEUniverse) October 13, 2020अब फीन्ड और एलेक्सा ब्लिस Raw रोस्टर का हिस्सा बन चुके हैं, इसलिए इस फैसले से एक ही चीज बाहर निकलकर सामने आती है कि WWE ने रोमन रेंस vs द फीन्ड स्टोरीलाइन के प्लान को फिलहाल के लिए ड्रॉप कर दिया है।ये भी पढ़ें: WWE ड्राफ्ट, पार्ट 2: रॉ और स्मैकडाउन में जाने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट