6 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई

WWE Raw
WWE Raw

WWE हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) 2021 पीपीवी से पूर्व स्टोरीलाइंस को एक आखिरी टच देने के लिए एक ही रॉ (Raw) एपिसोड बाकी था। शो की शुरुआत एलेक्सा ब्लिस के सैगमेंट से हुई और इसी सैगमेंट में अगले पीपीवी के लिए ब्लिस vs शायना बैज़लर (Shayna Baszler) मैच को बुक किया गया।

Raw में इसके अलावा निकी क्रॉस (Nikki Cross), जॉन मॉरिसन (John Morrison), जैफ हार्डी (Jeff Hardy), आरके ब्रो, रिया रिप्ली (Rhea Ripley), एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) और जैक्सन राइकर (Jaxson Ryker) की बड़ी जीत भी देखने को मिली। साथ ही MVP, कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston), मैंडी रोज़-डैना ब्रूक के दिलचस्प सैगमेंट्स के अलावा ईवा मैरी की वापसी भी हुई।

ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 14 जून, 2021

Raw के मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) और एजे स्टाइल्स (AJ Styles) का मैच हुआ, जिसे बाद में 6-मैन टैग टीम मैच में तब्दील कर दिया गया। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 6 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।

ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स: 14 जून 2021

Raw में WWE से हुई बड़ी गलती

Raw के मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर और एजे स्टाइल्स की भिड़ंत होनी थी, लेकिन बॉबी लैश्ले, ओमोस और द वाइकिंग रेडर्स के दखल के बाद इसे 6-मैन टैग टीम मैच का रूप दे दिया गया। आपको याद दिला दें कि Hell in a Cell 2021 के WWE चैंपियनशिप मैच में शर्त रखी गई है कि अगर मैकइंटायर को हार मिली तो उन्हें लैश्ले के चैंपियन रहते कोई टाइटल शॉट नहीं मिलेगा।

Raw में चाहे चैंपियन को पिन होना पड़ा हो, लेकिन इससे ये भी स्पष्ट हो चला है कि अगले पीपीवी में लैश्ले की जीत अब लगभग तय है। लैश्ले की जीत की संभावनाएं पहले भी काफी अधिक थीं, लेकिन Raw के मैच में उन्हें पिन के लिए बुक करना WWE द्वारा लिया गया एक बेहद गलत फैसला रहा।

ये भी पढ़ें: Hell in a Cell से पहले Raw के खराब एपिसोड को लेकर फूटा फैंस का गुस्सा

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

क्या कोफी किंग्सटन हील टर्न लेने वाले हैं?

रैंडी ऑर्टन और रिडल Raw में एक टीम के रूप में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। शो में रिडल और जैफ हार्डी का दिलचस्प सैगमेंट भी देखा गया, आने वाले हफ्तों में देखना दिलचस्प होगा कि क्या हार्डी, आरकेब्रो की स्टोरीलाइंस में कोई दिलचस्प भूमिका निभाने वाले हैं।

इस हफ्ते ऑर्टन-रिडल को द न्यू डे के खिलाफ जीत मिली। मैच के बाद बैकस्टेज MVP ने कोफी किंग्सटन को अपने साथ लाने की कोशिश की, वहीं किंग्सटन ने भी अपने पार्टनर वुड्स पर तंज़ कसा था। ये सैगमेंट दर्शा रहा है कि किंग्सटन धीरे-धीरे MVP के माइंड गेम्स में फंसते जा रहे हैं।

ईवा मैरी से जुड़ी अफवाहें सच साबित हुईं

WWE ने ऐलान किया था कि ईवा मैरी अपने वापसी मैच में नेओमी से भिड़ेंगी, लेकिन बाद में उनके मैनेजर होने की खबर को सुनकर सभी चौंक उठे। मैरी ने NXT UK सुपरस्टार रहीं पाइपर निवेन के साथ एंट्री ली। निवेन को NXT UK की तुलना में बहुत अलग किरदार में प्रदर्शित किया गया है। मैरी के मैनेजर होने की अफवाहें एकदम सच साबित हुई हैं, फिलहाल ये समझ पाना काफी मुश्किल है कि WWE ने मैरी और निवेन के लिए क्या फ्यूचर प्लान तैयार किए हैं।

निकी क्रॉस की Raw में शानदार विनिंग स्ट्रीक जारी

आपने शायद इस बात पर गौर ना किया हो, लेकिन निकी क्रॉस को पिछले 4 हफ्तों से हार नहीं झेलनी पड़ी है। इस हफ्ते शार्लेट और निकी क्रॉस का मैच हुआ, जिसमें रिप्ली के दखल का फायदा उठाकर क्रॉस ने जीत प्राप्त की। हालांकि WWE Hell in a Cell 2021 के Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में उन्हें अब शायद ही जगह मिले, लेकिन क्रॉस की विनिंग स्ट्रीक को देखते हुए ये कहना भी गलत नहीं होगा कि अगले पीपीवी के बाद उन्हें चैंपियनशिप मैच मिलना भी तय है।

एलेक्सा ब्लिस का नया शिकार

Raw में एलेक्सा ब्लिस और नाया जैक्स का मैच हुआ। जिसके अंत में रेजिनाल्ड का दखल सभी के लिए चौंकाने वाला रहा, क्योंकि उन्होंने ब्लिस को पिन से जीत दर्ज करने से रोक लिया था। ब्लिस ने रेजिनाल्ड को अपने वश में करने की कोशिश भी की। इससे ऐसा प्रतीत होने लगा है कि रेजिनाल्ड और जैक्स-बैज़लर की पार्टनरशिप जल्द ही खत्म होने वाली है। रेजिनाल्ड पर ब्लिस का प्रभाव बढ़ता जा रहा है, इसलिए WWE Hell in a Cell पीपीवी के ब्लिस vs बैज़लर मैच में भी वो अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं।

जैफ हार्डी ने Raw में रिटायरमेंट की बात क्यों कही?

Raw में बैकस्टेज रिडल को सलाह देने के बाद जैफ हार्डी का मैच जॉन मॉरिसन से हुआ, जिसमें उन्हें हार मिली। उसके तुरंत बाद सेड्रिक एलेक्जेंडर ने बाहर आकर उन्हें चुनौती दी। हार्डी ने ये भी कहा कि अगर उन्हें हार मिली तो वो रिटायर हो जाएंगे। उन्होंने चाहे अपनी रिटायरमेंट को टीज़ किया हो, लेकिन ये मैच हार्डी को स्पॉटलाइट में लाने के लिए बुक किए गए थे। संभव है कि WWE Hell in a Cell 2021 के बाद उन्हें नई स्टोरीलाइंस मिल सकती हैं, लेकिन उन स्टोरीलाइंस से पहले उन्हें अच्छे मोमेंटम की भी सख्त जरूरत थी।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now