Hell in a Cell से पहले WWE Raw के खराब एपिसोड को लेकर फूटा फैंस का गुस्सा, ट्विटर पर निकाली अपनी भड़ास

ड्रू मैकइंटायर और एलेक्सा ब्लिस
ड्रू मैकइंटायर और एलेक्सा ब्लिस

WWE हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) 2021 पीपीवी से पूर्व आखिरी रॉ (Raw) एपिसोड फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। शो में एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) और शायना बैज़लर (Shayna Baszler) के बीच Hell in a Cell पीपीवी के लिए मैच बुक किया गया। शार्लेट और Raw विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली के बीच चल रही दुश्मनी की वजह से इस हफ्ते एक बार फिर निकी क्रॉस (Nikki Cross) विजयी रहीं।

Ad

रिडल (Riddle) और जैफ हार्डी (Jeff Hardy) के बीच दिलचस्प सैगमेंट देखने को मिला और शो में हार्डी पर काफी फोकस किया गया। आरके ब्रो को द न्यू डे पर कड़े संघर्ष के बाद जीत मिली, इसके अलावा असुका (Asuka) और रिप्ली के बीच भी जबरदस्त मुकाबला हुआ। साथ ही शो में ईवा मैरी (Eva Marie) की वापसी भी हुई।

ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स - 14 जून 2021

रेजिनाल्ड (Reginald), ब्लिस की स्टोरीलाइन में दिलचस्प भूमिका निभाते नजर आए। WWE Raw के मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) और एजे स्टाइल्स (AJ Styles) के बीच मैच हुआ, जिसे बाद में 6-मैन टैग टीम मैच में तब्दील कर दिया गया। यहां आइए जानते हैं फैंस को इस हफ्ते Raw का एपिसोड कैसा लगा।

ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE रेसलर्स ने द रॉक पर रॉकबॉटम लगाया

WWE Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं

Ad

"अब ये एमी शूमर (पाइपर निवेन) कौन है?"

Ad

"WWE के पास टैलेंट की कोई कमी नहीं है, फिर भी हर हफ्ते वो ही 3 लोग देखने को मिलते हैं। ये जैसे फैंस के चेहरे पर तमाचे के समान है।"

Ad

"तो अब WWE यूनिवर्स पाइपर निवेन का मज़ाक उड़ा रहा है। पहले NXT UK में उनके मैचों को देखें, तब कोई बात सामने रखें।"

Ad

"ये बेहद दुखद है कि WWE ने रिया रिप्ली को चैंपियन बनाया। उनका स्टाइल Raw के साथ मेल नहीं खा रहा।"

Ad

"ये सबसे खराब चीज होगी जो विंस मैकमैहन किसी रेसलर के साथ करेंगे।"

Ad

"द वाइकिंग रेडर्स और ड्रू मैकइंटायर की टीम साथ में बहुत अच्छा काम करती है।"

Ad

"मैं कहना चाहूंगा कि अली यहां गलत नहीं थे। जब भी Raw की बात आए तो WWE से सबसे खराब शो की उम्मीद करना गलत नहीं।"

Ad

"रिडल द्वारा रैंडी ऑर्टन के एंट्रेंस म्यूजिक को गाना बहुत अच्छा सैगमेंट रहा।"

ये भी पढ़ें: WWE हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग इस समय कहां हैं

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications