WWE हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग इस समय कहाँ हैं?

WWE हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग इस समय कहाँ हैं?
WWE हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग इस समय कहाँ हैं?

WWE हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग (Goldberg) इस समय रिंग से दूर हैं और एक लंबा अरसा हो चुका है जब फैंस ने उन्हें रिंग में मैच लड़ते हुए देखा था। रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2021 में आखिरी बार नजर आए इस हॉल ऑफ फेमर ने हाल में WWE के एक शो में उपस्थिति दर्ज कराई और आनेवाले समय के बारे में जानकारी दी।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 कारणों से Hell in a Cell मैच में बॉबी लैश्ले को WWE चैंपियनशिप को रिटेन करना चाहिए

गोल्डबर्ग को एक ऐसा रेसलर माना जाता है जो आकर बस रेटिंग्स को कुछ पलों का बूस्ट दे जाते हैं। इस समय WWE का Raw शो इसी परेशानी से दो चार हो रहा है। गोल्डबर्ग अपने कॉन्ट्रैक्ट के कारण साल में दो मैच लड़ने के लिए नियमबद्ध हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि वो कब वापसी करते हैं।

WWE हॉल ऑफ फेमर ने बताई कुछ बड़ी बातें

Ad

गोल्डबर्ग ने बताया कि वो सिजेरो के साथ एक मैच लड़ना चाहेंगे। ये एक बहुत अच्छी बात है क्योंकि सिजेरो के अंदर हुनर है और हाल फिलहाल में उन्हें पुश भी दिया गया है। ऐसे में जब वो सैथ रॉलिंस के साथ अपनी लड़ाई को खत्म कर लेते हैं उसके बाद गोल्डबर्ग के साथ एक लड़ाई काफी अच्छी रहेगी।

ये भी पढ़ें: 6 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जिन्हें चैंपियनशिप से जुड़ी कहानी का हिस्सा होना चाहिए पर वो नहीं हैं

इस समय गोल्डबर्ग फैंस की वापसी वाले SmackDown एपिसोड में होंगे या नहीं, इसपर सस्पेंस बरकरार है। वो कंपनी के साथ 2023 तक काम करने वाले हैं जिसको देखते हुए उन्हें अभी कुल 5 मैच और लड़ने हैं। Royal Rumble में ड्रू मैकइंटायर को पुश देने वाले गोल्डबर्ग क्या अब यही काम सिजेरो के लिए भी करेंगे?

ये भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस ने की अपने दुश्मनों की बुरी हालत, दिग्गज ने की धमाकेदार वापसी

youtube-cover

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications