साल 2021 में WWE का दूसरा पीपीवी यानी एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) पीपीवी अब कुछ ही दिन दूर रह गया है। रॉ (Raw) की स्टोरीलाइंस हालिया एपिसोड के साथ ही समाप्त हो चली हैं। इस हफ्ते Raw में शुरू से लेकर अंत तक कई दिलचस्प मैच और सैगमेंट्स देखे गए।इस हफ्ते Raw की शुरुआत मिज़ टीवी सैगमेंट से हुई, जिसमें WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के हाथों पिटाई खाने के बाद द मिज़ (The Miz) ने WWE चैंपियनशिप मैच से अपना नाम वापस लेने की पुष्टि की। वहीं इस एलिमिनेशन चैंबर मैच में अब शेमस आखिरी स्थान पर एंट्री लेने वाले हैं।ये भी पढ़ें: WWE Raw, 15 फरवरी 2021: शो की अच्छी और बुरी बातेंइसके अलावा शो में द हर्ट बिजनेस (The Hurt Business) की हार, बैड बनी की 24/7 चैंपियनशिप जीत के अलावा कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) को अगले पीपीवी के WWE चैंपियनशिप मैच में जगह और शायना बैज़लर (Shayna Baszler) की बड़ी जीत भी मिली। इन्हीं सब बातों को देखते हुए आइए जानते हैं उन कुछ बातों के बारे में जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई।ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 15 फरवरी, 2021क्या Raw में कोफी किंग्सटन को दोबारा बड़ा पुश मिलने वाला है?#KofiMania 2?@TrueKofi is on his way to #WWEChamber THIS Sunday!#WWERaw pic.twitter.com/xBpI1BInav— WWE Universe (@WWEUniverse) February 16, 2021Raw की शुरुआत में द मिज़ ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि वो WWE चैंपियनशिप Elimination Chamber मैच से अपना नाम वापस ले रहे हैं। स्थिति स्पष्ट है कि WWE उनके कैशइन को एक सरप्राइज़िंग मोमेंट बनाना चाहती है। इस बीच कोफी किंग्सटन खुद को Elimination Chamber मैच में शामिल करने की मांग करते हुए नजर आए।PHENOMENAL FOREARM to @TrueKofi!@AJStylesOrg advances in the #GauntletMatch on #WWERaw. pic.twitter.com/t0Jc9AmUmt— WWE (@WWE) February 16, 2021इसलिए उन्हें मिज़ के खिलाफ मैच मिला, जिसमें उन्होंने जीत दर्ज कर वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में अपना स्थान पक्का कर लिया है। आपको याद दिला दें कि 2 साल पहले भी कोफी के शानदार सफर की शुरुआत एक गौंटलेट मैच से ही हुई थी। उस समय उन्हें जीत मिली, लेकिन इस बार वो मैच से एलिमिनेट होने वाले पहले सुपरस्टार रहे, इसलिए कोफीमेनिया पार्ट 2 जैसी कोई चीज होने की संभावनाएं बहुत कम हैं।ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स- 15 फरवरी, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।