रॉ (Raw) के एक और एपिसोड का अंत हो गया है। WWE के इस एपिसोड से काफी उम्मीदें थी। कंपनी ने काफी अच्छा काम किया और एक बेहतर शो देने की कोशिश की। एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) के पहले ये Raw का अंतिम एपिसोड था और WWE ने यहां शो को हाइप करने की कोशिश की।
हर कोई इस इवेंट के लिए उत्साहित होगा। Raw के एपिसोड की शुरुआत में ही WWE चैंपियनशिप मैच को लेकर शॉकिंग घोषणा हो गई थी। इसके साथ ही अन्य सभी स्टोरीलाइन को भी आगे बढ़ाया गया। पिछले हफ्ते WWE ने एक ठीक एपिसोड दिया था और इस हफ्ते के लिए भी कुछ ऐसा ही कहा जा सकता है।
ये भी पढ़ें;- Raw के मेन इवेंट में हुए बड़े उलटफेर और WWE चैंपियन की चौंकाने वाली हार को लेकर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं
हर एक एपिसोड में कुछ अच्छी चीज़ें होती हैं और कुछ चीज़ें जरूर ही फैंस को निराश करती हैं। Raw के इस एपिसोड में भी कुछ चीज़ें शानदार रही और कुछ सैगमेंट-मैच फैंस को पसंद नहीं आए होंगे। इसलिए हम Raw के इस एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।
1- अच्छी बात: Raw में शेमस को एक बड़ी जीत मिलना
Raw के एपिसोड में मेन इवेंट में गोंटलेट मैच देखने को मिला था। इस मैच के विजेता को Elimination Chamber में होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच के अंत में जगह मिलती। मैच काफी अच्छा था। स्टाइल्स ने कोफी को हरा दिया था और फिर ड्रू मैकइंटायर ने आकर स्टाइल्स को हराया और फिर हार्डी को भी पराजित किया।
ये भी पढ़ें;- Elimination Chamber में होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच में चौंकाने वाला बदलाव, फैंस को लगा बहुत बड़ा झटका
इसके बाद एलेक्सा ब्लिस की इंटरफेरेंस से रैंडी ऑर्टन को भी यहां हार मिली। शेमस ने मैच के पहल ही मैकइंटायर पर शानदार तरीके से हमला किया। शेमस को यहां से बढ़त मिल गई और उन्होंने मैकइंटायर पर जबरदस्त हमला जारी रखा। अंत में शेमस ने मैकइंटायर को पिन किया एक बड़ी जीत दर्ज की।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
1- बुरी बात: कीथ ली का Raw में नजर न आना
पिछले हफ्ते लंबे समय के बाद कीथ ली ने Raw में वापसी की थी। साथ ही उन्होंने रिडल पर अहम जीत दर्ज की थी और वो यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच का हिस्सा भी बने थे। पीपीवी से पहले ये WWE का अंतिम एपिसोड था और वो यहां नजर नहीं आए। ये एक निराशाजनक चीज़ थी। किसी ने इसकी उम्मीद नहीं की होगी।
कीथ ली के पास पिछले हफ्ते बड़ी जीत दर्ज करने के पास अच्छा मोमेंटम था। इसके बावजूद उन्हें उपयोग नहीं किया गया। Raw में जरूर ही फैंस ने कीथ ली मिस किया होगा। खैर, अब Elimination Chamber में ही 154 किलो के दिग्गज सुपरस्टार के वापसी देखने को मिल सकती हैं। कीथ की इस तरह की बुकिंग ने जरूर ही निराश किया है।
2- अच्छी बात: बॉबी लैश्ले को मॉन्स्टर की तरह दिखाना
Raw के एपिसोड में लूचा हाउस पार्टी और रिडल का सामना एक टैग टीम मैच में हर्ट बिजनेस से देखने को मिला था। इस दौरान बॉबी लैश्ले मौजूद नहीं थे। खैर, एक शानदार टैग टीम मैच में रिडल और लूचा हाउस पार्टी को जीत मिली थी। मैच के बाद आकर बॉबी लैश्ले ने तबाही मचा दी। उन्होंने पहले लूचा हाउस पार्टी पर हमला किया।
इसके बाद उन्होंने रिडल की भी बुरी हालत कर दी। पिछले कुछ हफ्ते से बॉबी लैश्ले को WWE मॉन्स्टर की तरह दिखा रहा है। वो लगातार ही सभी सुपरस्टार्स पर भारी पड़ रहे हैं। Raw के एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। उन्होंने यहां अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सबको चौंका दिया था।
2- बुरी बात: लेसी इवांस और रिक फ्लेयर की स्टोरीलाइन
काफी समय से शेमस और रिक फ्लेयर साथ नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उनकी दुश्मनी शार्लेट फ्लेयर के साथ देखने को मिल रही हैं। Raw में शार्लेट फ्लेयर और असुका का सामना एक टैग टीम मैच में लेसी इवांस और पेयटन रॉयस से हुआ था। इस मैच का अंत अजीब तरीके से हुआ। दरअसल, लेसी इवांस मैच छोड़कर जाने लगी।
इस दौरान उन्होंने कारण बताते हुए कहा कि वो प्रेग्नेंट है। किसी ने इसकी उम्मीद नहीं की थी। पहले ही स्टोरीलाइन में किसी को रूचि नहीं थी और फैंस इसकी निंदा कर रहे थे। अब WWE ने एक बार फिर स्टोरीलाइन को विवादित बना दिया है। किसी को भी ये एंगल पसंद नहीं आ रहा है क्योंकि लेसी पहले ही शादीशुदा है। खैर, WWE को जल्द ही इस स्टोरीलाइन को खत्म करना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- WWE Raw रिजल्ट्स: 15 फरवरी 2021