रॉ (Raw) का एपिसोड अच्छा रहा। एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) के पहले ये Raw का अंतिम एपिसोड था और WWE पर इसे खास बनाने का भार था। Raw का ये एपिसोड उतना खास नहीं था लेकिन कंपनी ने काफी अच्छा काम किया। कुछ सैगमेंट और मैच काफी धमाकेदार थे। इसके साथ ही कुछ मौकों पर फैंस ने निराश किया। Raw की शुरुआत द मिज़ और ड्रू मैकइंटायर से हुई थी। इसके साथ ही यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच की स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया गया। लेसी इवांस ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की और ये काफी शॉकिंग था। इसके अलावा लाना और नाया जैक्स की दुश्मनी भी आगे बढ़ी। एलेक्सा ब्लिस ने अपनी वापसी करते हुए ऑर्टन को धमकी दी। ये भी पढ़ें:- WWE Raw रिजल्ट्स: 15 फरवरी 2021 इसके साथ ही शो के अंत में गोंटलेट मैच देखने को मिला। इस दौरान शेमस का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने ड्रू मैकइंटायर को पिन करते हुए जीत दर्ज की। हर एक फैन को Raw को लेकर अलग प्रतिक्रियाएं रही। कुछ लोग इससे खुश थे। कुछ लोग जरूर ही शो से निराश होंगे। खैर, हम Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं के बारे में बात करेंगे। WWE Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं:@mikethemiz HAS to at least ATTEMPT to cash in at #EliminationChamber otherwise just get rid of the brief case bc the booking has been so bad, just be done with it! #WWERaw— Evan (@InfamousMrEkpa) February 16, 2021(द मिज़ कम से कम Elimination Chamber में अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करने की कोशिश तो करेंगे वरना ब्रीफकेस की बुकिंग काफी समय से खराब रही है। इसे बस उपयोग कर दीजिये।)So is #WWERaw going to ignore the fact that they no longer have a women’s title match at #WWEChamber? Or...— Amy Lou Who #BLM (@superwhomom) February 16, 2021(तो क्या WWE भूल गया है कि अब चैंबर में कोई विमेंस टाइटल मैच नहीं होगा या..)me watching #WWERaw waiting for it to be good for once pic.twitter.com/SrqUDeovqr— Black-Cap Santana (@jozu_s) February 16, 2021(मैं Raw देखते हुए इंतजार कर रहा हूँ कि एक बार तो एपिसोड बढ़िया होगा।)The Gauntlet match on #WWERaw was good but not much else— Brock Marsh (@Brock316) February 16, 2021(Raw में गोंटलेट मैच अच्छा था लेकिन इसके अलावा कुछ नहीं हुआ।)Wrestlers have the power to just remove themselves from matches?Cool.#wweraw— 🏳️‍🌈Colten (Collen)🏳️‍🌈 (@TheBlueRiott) February 16, 2021(रेसलर्स के पास खुद को मैच में से निकालने की ताकत है? क्या बात है।)ये भी पढ़ें;- Elimination Chamber में होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच में चौंकाने वाला बदलाव, फैंस को लगा बहुत बड़ा झटका #WWERAW was brutal tonight. Not good.— Tables, Ladders & Chaires: The Podcast (@TLChairesPod) February 16, 2021(Raw का एपिसोड खराब रहा था। बिल्कुल अच्छा नहीं।)Alexa Bliss is on a whole different level. #AlexaBliss #WWERaw— Christina_21700 (@christina_21700) February 16, 2021(एलेक्सा ब्लिस एक अलग ही स्तर पर पहुँच गई हैं।)I'll be honest I wish Ali and Andrade were in the chamber match instead of Orton & Styles 🤷🏾‍♀️ #EliminationChamber #WWERAW— Stephanie Hypes✨ (@StephanieHypes) February 16, 2021(मैं ईमानदारी से बताऊं तो मैं चाहती थीं कि अली और एंड्राडे चैंबर मैच में ऑर्टन और स्टाइल्स की जगह हो।)Predictable but good gauntlet match! Should be a good Chamber match Sunday! #WWERaw— Toph Sheerin (@TopherSheerin) February 16, 2021(प्रेडिक्टेबल गोंटलेट मैच था लेकिन अच्छा था! पीपीवी में एक अच्छा चैंबर मैच होना चाहिए।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।