रॉ (Raw) में इस हफ्ते की शुरुआत WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के सैगमेंट से हुई। इस बीच MVP ने ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) को कोई चैंपियनशिप रीमैच ना देने की बात कही। मैकइंटायर के बाद कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) की एंट्री भी देखी गई, जिन्होंने कहा कि उन्हें कभी चैंपियनशिप रीमैच मिला ही नहीं है।Raw में इसके अलावा निकी क्रॉस (Nikki Cross), शार्लेट (Charlotte), सेड्रिक एलेक्जेंडर (Cedric Alexander), रिडल (Riddle), जैक्सन रायकर (Jaxson Ryker) और शेमस (Sheamus) की बड़ी जीत भी देखी गई। वहीं शो में लाइव क्राउड की वापसी को हाइप करने के अलावा लैश्ले और शार्लेट के दिलचस्प सैगमेंट्स भी देखे गए।ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 24 मई, 2021इस हफ्ते Raw को WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच ने हेडलाइन किया, जिसमें नटालिया (Natalya) और टमीना (Tamina) ने नाया जैक्स (Nia Jax) और शायना बैज़लर (Shayna Baszler) को हराकर अपने टाइटल्स को रिटेन किया। आइए जानते हैं उन 6 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।ये भी पढ़ें: 3 महीने बाद रिंग में वापसी कर फेमस सुपरस्टार ने मौजूदा चैंपियन को हराकर सभी को चौंकायाक्या असुका WWE Raw विमेंस चैंपियनशिप फ्यूड से बाहर होने वाली हैं?The Opportunity @MsCharlotteWWE delivers the punishment to @WWEAsuka!#WWERaw pic.twitter.com/50WpWt4uks— WWE (@WWE) May 25, 2021पिछले कई हफ्तों से Raw में शार्लेट और असुका के मैच देखे जा रहे हैं। दोनों का मैच WrestleMania जैसे बड़े इवेंट में बवाल मचाने की काबिलियत रखता है, लेकिन WWE लगातार रेगुलर शोज़ में इस बाउट को बुक करने की गलती कर रही है। WrestleMania Backlash में Raw विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली ने असुका को पिन किया था, उससे अगले Raw में जापानी स्टार को शार्लेट पर जीत मिली।THE OPPORTUNITY WINS!@MsCharlotteWWE is victorious against @WWEAsuka in an incredible encounter on #WWERaw. pic.twitter.com/VeZK2CQvxy— WWE (@WWE) May 25, 2021वहीं Raw के हालिया एपिसोड में असुका को शार्लेट के खिलाफ विवादित तरीके से हार मिली। अगर WWE शार्लेट vs रिप्ली फ्यूड पर फोकस करना चाहती है, तो बेहतर होगा कि असुका को कमजोर दिखाने के बजाय इस स्टोरीलाइन से दूर रखा जाए। वैसे भी Hell in a Cell 2021 पीपीवी के लिए शार्लेट vs रिप्ली Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच की पुष्टि की जा चुकी है।ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स: 24 मई 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।