इस हफ्ते रॉ (Raw) का एपिसोड अच्छा रहा जिसकी शुरुआत रैंडी ऑर्टन के सैगमेंट से हुई, जिसमें WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने भी चौंकाने वाली वापसी की है। इसके अलावा Raw में रेट्रीब्यूशन का एक अलग रूप देखने को मिला, वहीं किसी के सिंगल्स पुश की शुरुआत देखने को मिली है।इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन चीजों से आपको अवगत कराने वाले हैं जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।ये भी पढ़ें: WWE रॉ, 7 सितंबर 2020: शो की अच्छी और बुरी बातेंRaw में देखा गया रेट्रीब्यूशन का नया रूपRETRIBUTION has spoken."The darkness of RETRIBUTION will seep into the pores of every Superstar and all of your so-called universe."#WWERaw pic.twitter.com/tUCd79PuFS— WWE (@WWE) September 8, 2020Raw के एपिसोड की सबसे खास बात ये रही कि शो में रेट्रीब्यूशन का एक अलग रूप देखने को मिला है। उन्होंने ना किसी पर अटैक किया और ना ही कोई तोड़-फोड़ की। बल्कि एक शानदार प्रोमो देते हुए उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफलता पाई है।उन्होंने स्पष्ट तौर कहा है कि कोई भी सुपरस्टार उनसे नहीं बचेगा। एक फैन ने ट्वीट करते हुए अंदाजा लगाया है कि इस हफ्ते Raw में रेट्रीब्यूशन में शेन थॉर्न, डियो मैडिन, मिया यिम, डॉमिनिक डीजाकोविच और केडन कार्टर शामिल रहे।ये भी पढ़ें: WWE रॉ 7 सितंबर 2020: सुपरस्टार्स की पावर रैंकिंगइस प्रोमो के बाद अब कयास लगाए जाने लगे हैं कि ये ग्रुप अब अटैक और तोड़-फोड़ करने जैसी चीजों से आगे बढ़ चुका है और देखना दिलचस्प होगा कि वो किस बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा बनने वाले हैं।क्या रायट स्क्वाड, नाया जैक्स और शायना बैज़लर के अलग होने की वजह बनेगाWOW. @YaOnlyLivvOnce just PINNED @QoSBaszler on #WWERaw!It's @NiaJaxWWE's turn next... pic.twitter.com/k4qNR5CABJ— WWE (@WWE) September 8, 2020रायट स्क्वाड के खिलाफ इस Raw में शायना बैज़लर को नाया जैक्स के कारण हार मिली थी। इस हार के बाद रिंगसाइड पर मौजूद नाया जैक्स हंसने लगीं। नया जैक्स भी हार के करीब आ पहुंची थीं लेकिन तभी स्क्रीन पर रेट्रीब्यूशन का प्रोमो शुरू हो गया।WWE में रूबी रायट और लिव मॉर्गन को एक टीम के तौर पर पुश दिया जा रहा है। तो क्या ऐसा संभव नहीं है कि आने वाले समय में रायट स्क्वाड नई WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनने वाली हैं। इससे जैक्स और बैज़लर के बीच सिंगल्स स्टोरीलाइन भी आसानी से शुरू हो सकेगी।