WWE SmackDown में इस हफ्ते की शुरुआत रोमन रेंस और केविन ओवेंस के सैगमेंट से हुई, जो TLC 2020 पीपीवी के बिल्ड-अप की दृष्टि से काफी अहम साबित हुआ। ओवेंस ने स्टोरीलाइन में मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन के परिवार को भी घसीटने की कोशिश की, इसलिए रोमन ने अंत में ओवेंस को सबक भी सिखाया।
इसके अलावा शो में SmackDown टैग टीम चैंपियंस की जीत, कार्मेला का शैम्पेन टोस्ट सैगमेंट और ओटिस की जीत के अलावा कई दिलचस्प सैगमेंट्स देखने को मिले। TLC 2020 के बिल्ड-अप की दृष्टि से ये शो काफी महत्वपूर्ण रहा।
ये भी पढ़ें: WWE SmackDown, 18 दिसंबर 2020: शो की सबसे अच्छी और बुरी बातें
इस आर्टिकल में हम शो में हुई सभी चीजें को ध्यान में रख उन बातों पर चर्चा करने वाले हैं जो WWE ने SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।
ये भी पढ़ें: WWE SmackDown में रोमन रेंस ने दिग्गज का किया बुरा हाल
क्या साशा बैंक्स SmackDown विमेंस टाइटल को हारने वाली हैं?
जब भी चैंपियनशिप बेल्ट्स को डिफेंड करने की बात आती है तो इस लिस्ट में सबसे खराब रिकॉर्ड वाले सुपरस्टार्स में साशा बैंक्स का नाम भी लिया जाता है। अब TLC 2020 में एक बार उनका SmackDown विमेंस टाइटल कार्मेला के खिलाफ मैच में दांव पर लगा होगा।
ब्लू ब्रांड के हालिया एपिसोड में कार्मेला ने साशा के उसी खराब रिकॉर्ड का भी जिक्र किया और अगले पीपीवी में साशा का टाइटल डिफेंस के मामले में खराब रिकॉर्ड बहुत बड़ी भूमिका निभा सकता है।
कार्मेला एक हील सुपरस्टार का किरदार काफी अच्छे तरीके से निभा रही हैं और उन्हें बॉडीगार्ड का साथ भी मिला हुआ है, जो उन्हें साशा के खिलाफ बढ़त दिलाने में मदद कर रहा है।
स्थिति चाहे कैसी भी हो लेकिन WWE को अभी टाइटल चेंज किसी भी हालत में नहीं करवाना चाहिए। एक तरफ साशा बैंक्स हैं जो कुछ समय पहले ही चैंपियन बनी हैं और इस एक हार से उनका खराब रिकॉर्ड और भी मजबूत हो जाएगा। वहीं शायद कार्मेला भी अभी दोबारा चैंपियन बनने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हैं।
ये भी पढ़ें: रोमन रेंस ने खतरनाक रूप दिखाते हुए TLC से पहले अपने दुश्मन को अधमरा किया