WWE रेसलमेनिया (Wrestlemania) 37 एक-एक दिन कर पास आता जा रहा है और उससे पहले सभी रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड्स की अहमियत बढ़ गई है। इस हफ्ते SmackDown की शुरुआत डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) ने की, जहां उन्होंने रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच की मांग की।सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और सिजेरो (Cesaro) की स्टोरीलाइन धीरे-धीरे दिलचस्प मोड़ ले रही है, जिसमें शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) की अहमियत भी बढ़ती जा रही है। शो में एल्फा अकादमी और अपोलो क्रूज (Apollo Crews), बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) और रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) की बड़ी जीत भी देखने को मिली।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown, रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 26 मार्च, 2021वहीं मेन इवेंट में एडम पीयर्स (Adam Pearce) ने घोषणा की कि Wrestlemania में ट्रिपल थ्रेट यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होगा, इस कारण ब्रायन, ऐज और रेंस के बीच तगड़ी झड़प भी देखी गई। इस आर्टिकल में आइए डालते हैं नजर उन बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के ऐलान के बाद फूटा फैंस का गुस्साSmackDown में Wrestlemania के बड़े मैच में हुआ बदलाव"Let's hope you make the right decision. ...Or else."#SmackDown @EdgeRatedR @ScrapDaddyAP pic.twitter.com/1mb6qzw83M— WWE (@WWE) March 27, 2021डेनियल ब्रायन जिद पर अड़े हुए थे कि उन्हें WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप रीमैच नहीं मिला, तो वो रिंग छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे। वहीं Fastlane 2021 में ऐज ने हील टर्न लेने के संकेत दिए थे, लेकिन SmackDown में उन्होंने साफ दिखाया कि अब वो विलन सुपरस्टार बन चुके हैं।डेनियल ब्रायन, ऐज और रोमन रेंस ने भी एक-एक कर एडम पीयर्स के सामने अपनी-अपनी मांग रखी। रेंस सोच रहे होंगे कि उन्हें एक ही सुपरस्टार के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना पड़े, लेकिन Wrestlemania 37 के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच की पुष्टि होने से उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं।...#SmackDown #WrestleMania #UniversalTitle @EdgeRatedR pic.twitter.com/LGG0O9L2Ez— WWE (@WWE) March 27, 2021ऐज 10 साल बाद WWE में एक बार फिर बड़े हील सुपरस्टार की भूमिका निभा रहे हैं। Wrestlemania 37 के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के बिल्ड-अप पर भी इसका सीधा सर पड़ने वाला है, वहीं देखना दिलचस्प होगा कि डेनियल ब्रायन खुद को मिले रीमैच का फायदा उठा पाते हैं या नहीं।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स: 26 मार्च, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।