कुछ समय पहले यह अफवाहें सामने आई थी कि ईवा मैरी (Eva Marie) प्रोमो फिल्म करने के लिए WWE में बैकस्टेज मौजूद थी। सबसे पहले उनके दिसंबर 2020 में WWE में बैकस्टेज मौजूद होने की खबर सामने आई थी और रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया था कि वह Raw लैजेंड्स नाईट के दौरान भी उपस्थित थी। वहीं, इस हफ्ते Raw के एपिसोड के जरिए ईवा की वापसी की खबर कंफर्म हो चुकी है।ये भी पढ़ें: 5 बड़े रोल जिनमें द अंडरटेकर आने वाले समय में WWE में दिखाई दे सकते हैंThe #EvaLution is upon us.@natalieevamarie #WWERaw pic.twitter.com/zbfHlzaQoO— WWE (@WWE) May 4, 2021आपको बता दें, ईवा की करीब 5 साल बाद कंपनी में वापसी हुई है और इससे पहले वह साल 2016 में SmackDown रोस्टर का हिस्सा हुआ करती थी। हालांकि, वैलनैस पॉलिसी का उल्लंघन और संस्पेंशन के बाद उनके WWE रन का अंत हो गया था और कुछ महीनों तक स्क्रीन से दूर रहने के बाद उन्होंने कंपनी छोड़ दी थी। ऐसा लग रहा है कि इस बार ईवा मैरी की मैनेजर के रूप में वापसी होने वाली है और इस आर्टिकल में हम 6 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें मैरी मैनेज कर सकती हैं।6 & 5 WWE Raw टैग टीम चैंपियंस एजे स्टाइल्स & ओमोसएजे स्टाइल्स & ओमोसएजे स्टाइल्स के साथ Raw टैग टीम चैंपियंस बनने के बाज ओमोेस ने अभी तक केवल दो मैच ही लड़े हैं और इतने कम समय में ही उन्होंने सभी को काफी प्रभावित किया है। हालांकि, WrestleMania के बाद स्टाइल्स & ओमोस WWE टेलीविजन पर ज्यादा नजर नहीं आए हैं लेकिन उन्हें देखना काफी मनोरंजक होता है।ये भी पढ़ें: WWE से जुड़े 3 बड़े रहस्य जिनसे आने वाले समय में पर्दा उठ सकता हैCan ANYBODY stop @TheGiantOmos?!#WWERaw pic.twitter.com/iAoAPZMYW3— WWE Universe (@WWEUniverse) May 4, 2021उम्मीद है कि वापसी के बाद ईवा मैरी वर्तमान Raw टैग टीम चैंपियंस को मैनेज कर सकती हैं। इस प्रकार स्टाइल्स & ओमोस लंबे वक्त तक चैंपियन रह सकते है। इस बात का मतलब भी बनता है और इससे इन तीनों ही सुपरस्टार्स को काफी फायदा होने वाला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।