WWE सुपरस्टार्स रिंग में अपना प्रदर्शन तो करते ही हैं लेकिन एक ही कंपनी में काम करते करते कई बार रेसलर्स एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं। ऐसा हर किसी के लिए जरूरी नहीं है लेकिन इतिहास ये बताता है कि कई लोगों को अपने लाइफ पार्टनर कंपनी में अपने समय के दौरान ही मिले हैं।ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आप WWE हॉल ऑफ फेमर और रुस्तम-ए-हिन्द Dara Singh जी के बारे में नहीं जानते होंगेऐसे में जब कुछ रेसलर्स प्यार से आगे बढ़कर उस रिश्ते तो एक परमानेंट स्टेटस देना चाहते हैं तो वो इंगेजमेंट कर लेते हैं ताकि उन्हें इस बात को लेकर किसी को बार बार बताना ना पड़े। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही 6 WWE रेसलर्स के बारे में बताने वाले हैं जो इस आर्टिकल के लिखे जाते समय इंगेज्ड हैं।#6 WWE सुपरस्टार डैना ब्रुक View this post on Instagram A post shared by ashasebera Dana Brooke WWE (@ashasebera_danabrooke)डैना ब्रुक ने इस बात की जानकारी बीते हुए दिन में अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से दी कि वो अब इंगेज्ड हैं। 2017 में एक हादसे में अपने बॉयफ्रेंड को खोने वाली डैना ब्रुक ने 2019 में मौजूदा प्रोफेशनल बॉक्सर को डेट करना शुरू किया। इसके बाद इनके किस्से सबके बीच आ गए जिसके कारण ये इस बात को छुपा नहीं सके।डैना ब्रुक ने कल जो पोस्ट किया उसमें ये दिखाया गया कि उनके मंगेतर अपने परिवार और दोस्तों के साथ खाना खा रहे हैं जब उस दौरान उनके पार्टनर उनसे शादी करने का प्रस्ताव रखते हैं और अंगूठी के साथ एक घुटने पर आ जाते हैं। डैना ब्रुक ने भी फैसला देने में वक्त नहीं लगाया पर वो हैरान जरूर दिखाई दीं।ये भी पढ़ें: 5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स और उनका Indian Greeting Challenge में प्रदर्शन कैसा रहा#5 केरन क्यू View this post on Instagram A post shared by Karen (@karenmeee)ये इस समय NXT का हिस्सा हैं और इनके मंगेतर इंडिपेंडेंट सर्किट में काम करते हैं। उनका नाम बाइसन है। वो चोट के कारण एक लंबे समय से रिंग से दूर हैं लेकिन वो जल्द वापसी कर सकती हैं। इन्होंने अपनी स्थिति के बारे में हाल में फैंस को बताया था। ये बेहद कम समय के लिए रिंग में दिखाई दी हैं।2018 में हुए Mae Young Classic के दौरान नजर आईं केरन रिंग से दूर हैं लेकिन अपने प्रियजनों के पास हैं। केरन ने पिछले साल अगस्त में अपनी सगाई की घोषणा कर दी थी। वो इस समय तो शादी नहीं कर रही हैं क्योंकि उनका ध्यान अपने काम पर है लेकिन उस समय में भी ज्यादा दिन नहीं हैं जब वो शादी कर लेंगी।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE Money In The Bank कॉन्ट्रैक्ट को रेगुलर मैच में डिफेंड किया गयाकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!