1- द अंडरटेकर (6 हार)
Ad

द अंडरटेकर को Hell in a Cell मैचों के इतिहास का सबसे बड़ा दिग्गज माना जाएगा। उन्होंने रेसलिंग इतिहास का सबसे पहला Hell in a Cell मैच लड़ा था और इसके बाद से ये मुकाबला खास तौर पर द डेडमैन के लिए फेमस हो गया। इस दिग्गज ने अबतक 14 बार इस तरह के मैच में हिस्सा लिया है।
Ad
इस दौरान 8 मौकों पर उन्हें जीत मिली जबकि 6 बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। द अंडरटेकर को Hell in a Cell मैच के अंदर शॉन माइकल्स, ब्रॉक लैसनर, कर्ट एंगल, बतिस्ता और केन ने पराजित किया है। इस दौरान ब्रॉक लैसनर एकमात्र ऐसे सुपरस्टार रहे हैं जिन्होंने अंडरटेकर को दो बार Hell in a Cell मैच में हराया है।
ये भी पढ़ें:- 3 धमाकेदार चीज़ें जो रोमन रेंस को जून 2021 में WWE के अंदर करनी चाहिए
Edited by Ujjaval Palanpure