WWE: WWE में वॉरगेम्स (WarGames) मैचों की शुरुआत NXT में करवाई गई थी, लेकिन 2022 में मेन रोस्टर पर भी इसकी एंट्री हुई। सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2022) में पहली बार मेंस सुपरस्टार्स का वॉरगेम्स मैच हुआ था, जिसमें रोमन रेंस (Roman Reigns), सैमी ज़ेन (Sami Zayn) और ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) जैसे बड़े सुपरस्टार्स परफॉर्म करते हुए दिखाई दिए थे।2023 की बात करें तो मेंस वॉरगेम्स मैच में द जजमेंट डे का सामना कोडी रोड्स, सैथ रॉलिंस, सैमी ज़ेन और जे उसो की टीम से होगा। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो पहली बार वॉरगेम्स मैच में फाइट कर रहे होंगे। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 6 मेंस WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो पहली बार वॉरगेम्स मैच में लड़ रहे होंगे।1) WWE Survivor Series 2023 में Cody Rhodes लड़ेंगे पहला वॉरगेम्स मैच View this post on Instagram Instagram Post2022 में कोडी रोड्स चोटिल हो गए थे, जिसके कारण उन्हें कई महीनों तक इन-रिंग एक्शन से दूर रहना पड़ा। वो Survivor Series 2022 के वॉरगेम्स मैच का हिस्सा नहीं बन पाए, लेकिन इस बार अपनी टीम को लीड कर रहे होंगे। उन्हें सैथ रॉलिंस, जे उसो और सैमी ज़ेन का साथ मिल रहा होगा और उम्मीद की जा रही है कि रैंडी ऑर्टन आगामी पीपीवी में वापसी कर उनकी टीम को जॉइन कर सकते हैं।इस स्टोरीलाइन में द अमेरिकन नाईटमेयर को एक लीडर के रूप में दिखाया गया है और उन्होंने अब तक सबको साथ रखने की कोशिश की है। इसलिए वो अगर अपनी टीम को जीत दिला पाए तो 2024 में अच्छे मोमेंटम के साथ प्रवेश कर पाएंगे। वहीं WrestleMania 40 में रोमन रेंस के खिलाफ संभावित मैच से पहले उस लय हासिल को कर पाएंगे, जिसकी उन्हें साल के सबसे बड़े शो में सख्त जरूरत होगी।2) WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस भी होंगे वॉरगेम्स मैच का हिस्सा View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस Survivor Series 2022 से कुछ हफ्तों पहले ही ऑस्टिन थ्योरी को हराकर नए WWE यूएस चैंपियन बने थे। जब Survivor Series का समय आया तो उन्हें ट्रिपल थ्रेट मैच में थ्योरी और बॉबी लैश्ले के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करना था, जिसमें वो ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ चैंपियनशिप हार बैठे थे।रॉलिंस Survivor Series 2023 के समय मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं, लेकिन अपने टाइटल को डिफेंड ना करते हुए वो वॉरगेम्स मैच में परफॉर्म कर रहे होंगे। कोडी रोड्स ने एक हालिया एपिसोड में सैथ रॉलिंस से बात करते हुए कहा था कि वो भविष्य में दुश्मन बन सकते हैं लेकिन वॉरगेम्स मैच में उन्हें साथ काम करने की जरूरत है। ऐसा कहकर द अमेरिकन नाईटमेयर ने कहीं ना कहीं रॉलिंस का फ्यूचर चैलेंजर बनने के संकेत दिए थे और देखना दिलचस्प होगा कि रॉलिंस अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल रहते हैं या नहीं।3,4,5&6) WWE सुपरस्टार्स फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट, डॉमिनिक मिस्टीरियो और जेडी मैकडॉना View this post on Instagram Instagram Postद जजमेंट डे ने पिछले एक साल में लगातार अपने दुश्मनों की मुश्किलें बढ़ाने का काम किया है। ये भी खास बात है कि टीम के सबसे नए मेंबर जेडी मैकडॉना को छोड़कर सभी चैंपियन हैं। वो लगातार एक-दूसरे को मैचों में जीत दर्ज करने में मदद करते आए हैं और संभव है कि वॉरगेम्स मैच में भी उनका टीम वर्क शानदार साबित हो सकता है।उम्मीद की जा रही है कि ड्रू मैकइंटायर इस हील टीम को जॉइन कर सकते हैं, लेकिन वो पिछले साल हुए वॉरगेम्स मैच में द ब्लडलाइन की विपक्षी टीम का हिस्सा थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि बैलर, मिस्टीरियो, प्रीस्ट और मैकडॉना अपने डेब्यू वॉरगेम्स मैच में कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं।