WWE इस प्रो रेसलिंग की बिजनेस की सबसे बड़ी कंपनी है। वर्तमान समय में विंस मैकमैहन (Vince McMahon) की कंपनी के पास तीन मुख्य ब्रांड है और इन सभी ब्रांड के एपिसोड को लाइव प्रसारित किया जाता है। यह मुख्य ब्रांड रॉ, स्मैकडाउन और NXT ब्रांड है। कोरोना वायरस महामारी में भी यह कंपनी अपने शो परफॉर्मेंस सेंटर में आयोजित कर रही है।
कंपनी के दिग्गज रेसलर्स हमेशा कंपनी के लिए काम नहीं कर सकते हैं। यह बात WWE और सभी रेसलर्स अच्छे से जानते हैं। कंपनी में जब भी कोई नया सुपरस्टार आता है और अगर वह काबिल है तो कंपनी उस सुपरस्टार को पुश जरुर देती है। अच्छा पुश मिलने और काबिल होने की वजह से वह सुपरस्टार फैंस की बीच लोकप्रिय हो जाता है। इस समय कंपनी के पास बहुत से काबिल रेसलर्स है लेकिन उन सभी रेसलर्स को कंपनी द्वारा पुश नहीं दिया जा रहा है। रोस्टर में मौजूद कुछ रेसलर्स को ही कंपनी बड़ा पुश देती है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें 2020 में सबसे ज्यादा जीत मिली हैं
इस आर्टिकल में हम उन 6 युवा रेसलर्स के बारें में बात करेंगे जिन्हें विंस मैकमैहन द्वारा बड़ा पुश मिलने की बहुत ज्यादा संभावना है।
6- मंसूर
WWE ने सऊदी अरब में हर साल दो बड़े पीपीवी कराने का कॉन्ट्रैक्ट किया है। कंपनी इस बात को अच्छे से जानते हैं कि सऊदी अरब देश उनके बिजनेस के लिए बहुत बड़ा मार्केट है। मंसूर ने अभी तक NXT ब्रांड में बहुत अच्छा काम किया है और सभी फैंस इस दिग्गज सुपरस्टार को बहुत पसंद करते हैं।
पिछले साल सुपर शोडाउन पीपीवी में कंपनी ने सबसे बड़ी बैटल रॉयल का आयोजन किया था और इस मैच में मंसूर ने जीत हासिल की थी। इन्होंने 2019 में सिजेरो और डॉल्फ जिगलर को हराया था। मंसूर की उम्र अभी तक केवल 24 साल है और आने वाले समय विंस मैकमैहन इन्हें बड़ा पुश जरुर देंगे।
5- WWE सुपरस्टार काल ब्लूम
काल ब्लूम की उम्र अभी तक केवल 25 साल है और मेन रोस्टर में अभी तक इन्होंने एक मैच ही लड़ा है। मेन रोस्टर में इनका मैच स्मैकडाउन ब्रांड के एपिसोड में शेमस के साथ हुआ था और इस मैच में इन्हें काल को हार का सामना करना पड़ा था। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार विंस मैकमैहन पूर्व WWE सुपरस्टार वेन ब्लूम के बेटे काल ब्लूम के काम से बहुत प्रभावित हुए है और आने वाले समय इन्हें बड़ा पुश दिया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: बैकलैश पीपीवी के 5 सबसे यादगार पल