7 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने गरीबी को मात देकर रेसलिंग बिजनेस में बड़ा नाम कमाया

WWE
WWE

WWE सुपरस्टार्स को उनके काम के लिए कंपनी कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार अच्छा पैसा देती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उन्होंने कंपनी में शामिल होने से पहले हमेशा एक आरामदायक जीवन का आनंद लिया है। रेसलिंग बिजनेस में नाम बनाने से पहले से बहुत से रेसलर्स अपने घर का किराया देने के लिए नौकरी तक की है और भले ही आज वह रेसलर्स अपनी सफलता आनंद ले रहे हो लेकिन उनका जीवन हमेशा इतना आसान नहीं रहा था।

इस आर्टिकल में हम उन 7 WWE रेसलर्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने बेहद गरीबी को मात देकर रेसलिंग बिजनेस में बड़ा नाम कमाया।

7- एडम रोज

एडम रोज
एडम रोज

पूर्व WWE सुपरस्टार एडम रोज का जन्म दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में हुआ था। जब यह 14 साल के तब इन्होंने स्कूल छोड़ दी थी और इसके बाद यह घर से भाग गए थे क्योंकि एडम सामान्य लोगों की तरह अपना जीवन नहीं बिताना चाहते थे। घर से भागने के बाद यह दो साल तक सड़कों और खाली इमारतों में सोया करते थे। इन दो साल में इन्होंने शराब भी पीना शुरू कर दिया था। इसके बाद जब इनके माता-पिता इन्हें वापस लेने आए तब इन्होंने कहा कि वह रेसलिंग करना चाहते है और अगर उन्हें रेसलिंग करने दी जाएगी तो ही वह घर आयेंगे। इनके माता-पिता ने इनकी बात मान ली और एडम ने रेसलिंग बिजनेस में अच्छा नाम कमाया।

6- पूर्व WWE स्टार डीन एम्ब्रोज़/जॉन मोक्सली

डीन एम्ब्रोज़/जॉन मोक्सली
डीन एम्ब्रोज़/जॉन मोक्सली

जॉन मोक्सली वर्तमान समय में AEW का हिस्सा है और पिछले साल इन्होंने WWE छोड़ दी थी। मोक्सली ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपने बचपन में पैसे कमाने के लिए ड्रग्स भी बेची थी और इन्हें बचपन में अन्य लोग बहुत ज्यादा बुली भी करते थे। जब जॉन रेसलिंग शो में काम किया करते थे तब इन्होंने अपने बिलों का भुगतान करने के लिए कारखानों, गोदामों और रेस्तरां में काम किया था।

ये भी पढ़ें: लंबे बालों में कैसे दिखेंगे ये WWE सुपरस्टार्स

5- बुकर टी

बुकर टी
बुकर टी

WWE स्टार बुकर टी जब 14 वर्ष के थे तब इनके माता-पिता का निधन हो गया था। बुकर टी के माता-पिता के निधन के बाद उनके बड़े भाई स्टीवी रे ने उनका ध्यान रखा और बचपन में गरीबी की वजह से इन्होंने कुछ गलत लोगों का साथ कर लिया था। इसकी वजह से इन्हें जेल तक जाना पड़ा था और इसके बाद इन्होंने अपने जीवन को अच्छा बनाने के लिए रेसलिंग बिजनेस ज्वाइन कर लिया था।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ विंस मैकमैहन की असली में लड़ाई हुई थी

4- रोडी पाइपर

रोडी पाइपर
रोडी पाइपर

पाइपर के पिता एक अधिकारी थे। एक बार यह अपनी स्कूल में चाकू लेकर चले गए थे और इस वजह से इन्हें स्कूल से निकाल दिया गया था। इस वजह से इनका रिश्ता अपने पिता के साथ खराब हो गया था और इन्होंने कम उम्र में घर छोड़ दिया। इसके बाद यह होस्टल में रहने लगे और अपने जीवनयापन के लिए यह स्थानीय जिम में नौकरी किया करते थे।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनकी जगह कंपनी में शायद कोई नहीं ले सकता है

3- एजे ली

एजे ली
एजे ली

पूर्व WWE सुपरस्टार एजे ली ने अपने रेसलिंग करियर में बेहतरीन काम किया था लेकिन कुछ साल पहले इन्होंने रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया था। इनका बचपन बहुत गरीबी में बिता और इन्हें नशीली दवाओं की लत लग गई थी।

2- WWE स्टार ऐज

ऐज
ऐज

ऐज का रेसलिंग करियर बहुत शानदार रहा और यह अभी भी WWE का हिस्सा है। ऐज को बड़ा उनकी माता ने किया क्योंकि उनके पिता ने उनकी माँ को छोड़ दिया था। ऐज ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अपने पिता से कभी नहीं मिले या नहीं उनकी कभी तस्वीर देखी।

1- द रॉक

द रॉक
द रॉक

द रॉक इस समय हॉलीवुड के सबसे बड़े एक्टर में से एक है और इन्होंने रेसलिंग बिजनेस में भी बहुत नाम कमाया। द रॉक ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके माता-पिता ज्यादा अमीर नहीं थे और इस वजह से इन्हें बहुत सी परेशानीयों का भी सामना करना पड़ा था लेकिन इन सब के बावजूद इन्होंने अपनी मेहनत के दम पर दुनियाभर में बड़ा नाम कमाया।

Quick Links