इस हफ्ते WWE के टॉप शो Raw का एक शानदार एपिसोड देखने को मिला, हालांकिं, इस हफ्ते राॅ में लय पकड़ने में थोड़ा समय लगा लेकिन लय पकड़ने के बाद रॉ के शो में कुछ बेहतरीन पल देखने को मिले और इस शो के आखिर में हमें एक शानदार मेन इवेंट मैच देखने को मिला। आपको बता दें, रॉ के मेन इवेंट में चैंपियन vs चैंपियन मुकाबले में बेली ने असुका का सामना किया और देखा जाए तो इस हफ्ते रॉ की स्टोरीलाइन पिछले हफ्ते की तुलना में कई बेहतर थी।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो शादीशुदा रहते हुए ऑन-स्क्रीन दूसरे स्टार्स के साथ रिलेशनशिप में थे
इसके अलावा WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने अपने पूर्व साथी के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया। साथ ही, केविन ओवेंस की वापसी हुई और रैंडी ऑर्टन ने एंजेल गार्जा, एंड्राडे के साथ टीम बनाकर बिग शो और वाइकिंग रेडर्स का सामना किया। इन सब चीजों के अलावा भी रॉ में कई और बेहतरीन चीजें देखने को मिली और इस आर्टिकल में हम ऐसे 7 चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि WWE ने इस हफ्ते राॅ के जरिए इशारों-इशारों में बताई।
7.WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन का शानदार कैरेक्टर वर्क
रैंडी ऑर्टन ने कोरोना महामारी के युग में WWE में बेहतरीन काम किया है और यह कहना गलत नहीं होगा कि वर्तमान समय में वह रॉ के टॉप हील सुपरस्टार हैं। आपको बता दें, इस हफ्ते रॉ में ऑर्टन ने एंजेल गार्जा और एंड्राडे के साथ टीम बनाकर बिग शो और वाइकिंग रेडर्स का सामना किया। यही नहींं, इस मैच में हिस्सा लेने से पहले उन्होंने बैक्स्टेज गार्जा और एंड्राडे से बात की और उन्होंने कहा कि तीसरी पीढ़ी का सुपरस्टार होने के कारण वह उन दोनों का सम्मान करते हैं।
इसके अलावा ऑर्टन ने शानदार कैरेक्टर वर्क दिखाते हुए अपने ही साथी गार्जा का गला दबाते हुए उन्हें उनकी तरफ रहने की नसीहत दी। इसके अलावा उनका आर-ट्रुथ और रिक फ्लेयर के साथ बैकस्टेज सैगमेंट भी काफी मजेदार था और आपको बता दें, इस सैगमेंट के दौरान ट्रुथ को लगा कि अकीरा टोजावा ने रिक फ्लेयर का भेष धारण किया है।
6.WWE एक्सट्रीम रूल्स में MVP क्यों यूएस चैंपियनशिप मैच का हिस्सा हैं?
MVP पिछले हफ्ते WWE रॉ में यूएस चैंपियन अपोलो क्रूज को हराने में कामयाब रहे थे और तब से वह खुद को ही यूएस चैंपियन मानते हैं। यही नहीं, उन्होंने इस हफ्ते राॅ में यूएस चैंपियनशिप बेल्ट की नई डिजाइन पेश की और अब एक्सट्रीम रूल्स में उनका मुकाबला यूएस चैंपियन अपोलो क्रूज से होने जा रहा है।
ऐसा लग रहा है कि WWE इस वक्त अपोलो क्रूज और बॉबी लैश्ले का मुकाबला कराने से बच रहा है। इस बात की संभावना काफी कम है कि एक्सट्रीम रूल्स में MVP नए चैंपियन बन पाए। ऐसा लग रहा है कि एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी के बाद अपोलो vs लैश्ले का फ्यूड शुरू हो सकता है जिसके बाद समरस्लैम में लैश्ले, क्रूज को हराकर नए यूएस चैंपियन बन सकते हैं।
5.MVP ने एक और WWE सुपरस्टार को अपने टीम में शामिल करने की कोशिश की
इस हफ्ते सेड्रिक एलेक्जेंडर के हारने के बाद MVP उनके पास गए और उन्होंने सेड्रिक को अपने टीम में शामिल करने की कोशिश की। गौर करने वाली बात यह है इस दौरान सेड्रिक ने अपोलो क्रूज जैसी नाराजगी नही दिखाई। यह देखना रोचक होगा कि क्या आने वाले समय में सेड्रिक हील टर्न लेकर MVP के फैक्शन को ज्वाइन करने वाले हैं। वैसे भी, रिकोशे के साथ आने पर सेड्रिक को कुछ खास फायदा नहीं हुआ है लेकिन अगर वह MVP के फैक्शन को ज्वाइन करते हैं तो इससे उनके टैलैंट का सही इस्तेमाल हो सकता है।
4.कायरी सेन का WWE में भविष्य क्या होगा?
कायरी सेन के WWE छोड़कर वापस जापान जाने की अफवाह है और WWE को भी इस बारे में पता है। कायरी सेन ने इस हफ्ते रॉ में साशा बैंक्स का सामना किया और वह मेन इवेंट मैच के दौरान भी मौजूद थी। अभी यह कहना मुश्किल है कि आगे क्या होने वाला है लेकिन समरस्लैम में कायरी सेन को रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिल सकता है। यही नहीं, अगर कायरी WWE छोड़कर जाने वाली भी है तो वह जितने वक्त तक कंपनी में रहती है उनका सही तरह इस्तेमाल होना चाहिए।
3.WWE एक्सट्रीम रूल्स में होगा आय फोर आय मैच
रिंग में लड़ने की अनुमति मिलने के बाद रे मिस्टीरियो ने इस हफ्ते राॅ में एलिस्टर ब्लैक के साथ टीम बनाकर सैथ राॅलिंस & मर्फी का सामना किया है। आपको बता दें, इस मैच को जीतने वाले सुपरस्टार को एक्सट्रीम रूल्स में होने वाले मैच में शर्त जोड़ने की छूट थी। मिस्टीरियो यह मैच जीतने में कामयाब रहे और उन्होंने एक्सट्रीम रूल्स में आय फॉर आय मैच में सैथ राॅलिंस का सामना करने की घोषणा की।
इस तरह का मैच WWE में पहली बार होने जा रहा है और ऐसा लग रहा है कि इस मैच में जो सुपरस्टार सबसे पहले दूसरे सुपरस्टार के आंखों पर हमला करेगा, वही उस मैच का विजेता होगा।
2.साशा बैंक्स- बेली की कहानी WWE Raw में भी जारी रही
इस हफ्ते WWE राॅ के मेन इवेंट में बेली ने असुका के खिलाफ चैंपियंस vs चैंपियंस मैच लड़ा और यह काफी शानदार मैच था। यही नहीं, इसके बाद असुका & कायरी सेन ने अगले हफ्ते के लिए विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया। हालांकि, बेली अपना टाइटल डिफेंड करने को तैयार थी लेकिन साशा ने उनका चैलेंज स्वीकार कर लिया।
यह चीज दर्शाती है कि बेली और साशा बैंक्स के दोस्ती में गलतफहमी की शुरुआत हो चुकी है और यह देखना रोचक होगा कि आगे चलकर यह कहानी क्या नया मोड़ लेने वाली है।
1.हीथ स्लेटर की WWE में वापसी के पीछे क्या थी वजह?
हीथ स्लेटर ने इस हफ्ते WWE में वापसी करते हुए अपने दोस्त ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच लड़ा। ड्रू मैकइंटायर आसानी से यह मैच जीतने में कामयाब रहे। इस मैच के खत्म होने के बाद डॉल्फ जिगलर ने हीथ स्लेटर पर हमला कर दिया जिसके बाद मैकइंटायर अपने दोस्त को बचाने वापस रिंग में आए।
इसके बाद ये दोनों दोस्त भावुक होकर गले मिले और इस दौरान इन दोनों ने 3 MB साइन बनाकर यह संकेत देने की कोशिश की वह जिंदर महल को मिस कर रहे हैं। आपको बता दें, हीथ स्लेटर का यह WWE में आखिरी मैच था और वह शायद आगे WWE में नहीं नजर आएंगे।