डब्लू डब्लू ई (WWE) एक्सट्रीम रूल्स होने में अब ज़्यादा समय नहीं बचा है। मैच कार्ड को देखते हुए ये लगता है कि अगर कंपनी ने हर मैच को सही समय दिया तो और हर मैच के लिए सही योजना बनायीं तो ये इवेंट साल का अब तक का सबसे शानदार इवेंट साबित हो सकता है।
समरस्लैम से पहले एक्सट्रीम रूल्स WWE का आखिरी बड़ा इवेंट है। पॉल हेमन और एरिक बिशफ अपने अपने शो की ज़िम्मेदारी पूरी तरह से संभल चुके हैं और अब दोनों इस बड़े इवेंट के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें:Extreme Rules 2019 में होने वाले मैचों के संभावित विजेताओं के नाम सामने आए
इस बात में कोई संदेह नहीं है AEW अब धीरे-धीरे एक चुनौती बनता जा रहा है ऐसे में WWE को अपने हर इवेंट के लिए अच्छी से अच्छी योजना बनानी होगी। आइये आपको बताते हैं वो 7 चीज़ें जो इस इवेंट में ज़रूर होनी चाहिए।
#7 बेली डिफेंड करेंगी चैंपियनशिप
ये एक बहुत बड़ी वाइल्ड कार्ड दुश्मनी है। ये बात अब तक साफ़ नहीं है कि रॉ की दो सुपरस्टार्स एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के साथ लड़ाई क्यों कर रही हैं। इस दुश्मनी से ब्लू ब्रांड का को फायदा नहीं हुआ है बल्कि लोगों को लगने लगा है कि ये दुश्मनी अब ज़रूरत से ज़्यादा लंबी हो गयी है।
बेली का हार जाना पूरे ब्लू ब्रांड को ही सवालों के घेरे में डाल देगा। इसलिए फिलहाल सबसे बेहतर विकल्प यही होगा कि बेली अपने टाइटल को बचा ले और इसके बाद एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस अपने लिए रॉ में एक नयी स्टोरीलाइन की तलाश करे। अब वक़्त हो चुका है कि ये वाइल्ड कार्ड रूल अपने अंत की ओर आये। इससे रेटिंग्स का तो कोई फायदा नहीं हुआ बल्कि दोनों को शो को नुकसान ही हुआ है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#6 हैवी मशीनरी को पिन करे डेनियल ब्रायन और एरिक रोवन
हैवी मशीनरी ने इस दुश्मनी को चलाने में अब तक अच्छा काम किया है। लेकिन उन्हें जीत देना एक गलती होगी। इस मैच में द न्यू डे की मौजूदगी पहले से ही समरस्लैम के लिए एक अच्छी स्टोरीलाइन बना रही है। न्यू डे, डेनियल ब्रायन और रोवन के कनेक्शन से तो सभी वाक़िफ़ हैं।
ऐसे में WWE के लिए बहुत फायदेमंद होगा कि हैवी मशीनरी को पिन करवा कर समरस्लैम के लिए एक बेहतरीन स्टोरीलाइन लिखी जाए। ऐसे संभावना भी है कि बिग ई और ज़ेवियर वुड्स टैग टाइटल हासिल करे और कोफ़ी किंग्सटन WWE चैंपियनशिप संभाले।
#5 शेन मैकमैहन के मैच को ना मिले ज्यादा समय
केविन ओवेंस के इस प्रोमो को दर्शकों से काफी अच्छा सपोर्ट मिला है। क्योंकि आखिरकार WWE ये समझ पाया है कि फैंस अब बार बार शेन मैकमैहन शो को देखकर थक चुके हैं। ऐसा ही कुछ एक्सट्रीम रूल्स के लिए भी है। शेन मैकमैहन के मैच के बारे में सभी का एक ही विचार है कि ये मैच इवेंट के सबसे बेकार मुकाबलों में से एक होने वाला है।
इस मैच से ज़्यादा फायदा तो किसी का भी नहीं होगा लेकिन रोमन रेंस का नुकसान ज़रूर हुआ है। जो साल रोमन रेंस के लिए शानदार साबित हो सकता था वो इस मैच के कारण नहीं हो पायेगा। इस स्टोरी का क्लाइमेक्स तो समरस्लैम में ही देखने को मिलेगा। ऐसे में शेन और रोमन रेंस के सिंगल्स मैच को सेट अप करने के अलावा इस मैच की कोई भूमिका नहीं है। ऐसे में इस मैच ज़्यादा समय नहीं मिलना चाहिए।
#4 एलिस्टर ब्लैक और सिजेरो को समय मिले
शेन मैकमैहन के मैच की जगह इस मैच को समय देना ज़्यादा अच्छा विकल्प होगा। एलिस्टर ब्लैक लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं। और सिजेरो उनके लिए एक अच्छे प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं। सिजेरो WWE में एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें हमेशा कम आंका जाता है लेकिन उनमें इतनी क्षमता है कि वो वक़्त आने पर एक शानदार परफॉर्मेंस दे सकते हैं।
अगर इस मैच को समय दिया जाए तो ये मैच रात का सबसे शानदार मैच साबित हो सकता है। ये बात दावे के साथ कही जा सकती है कि जब ब्लैक NXT में थे तब कई लोगों ने इस मैच को एक ड्रीम मैच के तौर पर देखा था।
#3 रिकोशे बचा सकते हैं यूएस चैंपियनशिप
अगर रात के सबसे तगड़े मैच के विजेता की बात करे तो रिकोशे इसके लिए एक अच्छे दावेदार साबित हो सकते हैं। फैंस रॉ में पहले ही देख चुके हैं रिकोशे और एजे स्टाइल्स एक शानदार मैच दे सकते हैं और साथ ही वो शो के स्तर को काफी ऊपर तक लेकर जा सकते हैं।
एजे स्टाइल्स इस मैच में बतौर हील उतरने वाले हैं जोकि इस मैच को और भी गंभीर बना देता है। वो शायद ही ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन के मदद ले।
चाहे कुछ भी इस मैच को रिकोशे को ही जीतना चाहिए। रिकोशे को एजे स्टाइल्स के खिलाफ मिली जीत उन्हें WWE में अपने करियर में आगे जाने में मदद करेगी।
#2 ब्रॉन स्ट्रोमैन की जीत
दो साल पहले तक ब्रॉन स्ट्रोमैन पूरी कंपनी पर छाये हुए थे। जिस तरह से वो चीज़ों का अंत करते थे वो फैंस को बहुत पसंद था। लेकिन स्ट्रोमैन का वो अवतार कहीं खो गया है। लेकिन दर्शकों ने पिछली मंडे नाइट रॉ में उनकी वैसी ही वापसी की एक झलक देखी।
बॉबी लैश्ले के सामने ब्रॉन स्ट्रोमैन एक अच्छे दावेदार साबित हो सकते हैं। ऐसा भी हो सकता है कि WWE स्ट्रोमैन को जितवाकर उन्हें अपनी जगह वापस हासिल करने का एक और मौका दे दे। अगर ऐसा होता है तो उससे फैंस भी खुश होंगे। वैसे भी फैंस को इस मैच से बहुत ज़्यादा उम्मीदें हैं।
#1 कांटे के मैच को जीते द उसोज़
बतौर दूसरी बार टैग टीम चैंपियन रहने के बाद रिवाइवल ज़्यादा कुछ कर नहीं पाया है। जैसे रिवाइवल पहली बार चैंपियन बनने के बाद थे वो दूसरी बार भी वैसे ही रहे। उन्हें इस तरह से पेश किया गया है जैसे वो अस्तित्व में ही नहीं हैं और वैसे भी कंपनी द उसोज़ के साथ कुछ गलत नहीं करेगी।
वैसे भी समरस्लैम में द उसोज़ की मौजूदगी शो में चार चाँद लगा देगी। भले ही रिवाइवल को उतना नहीं मिला जितना उन्हें मिलना चाहिए था लेकिन कंपनी के रवैये से एक बात साफ़ है की रिवाइवल को ज़्यादा अहमियत नहीं मिलने वाली। हालांकि इस मैच के लिए जीत के प्रबल दावेदार द उसोज़ ही हैं।