WWE फास्टलेन (Fastlane) 2021 से पूर्व आखिरी रॉ (Raw) एपिसोड की शुरुआत WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के सैगमेंट से हुई। जिसमें ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre), द मिज़ (The Miz) और शेमस (Sheamus) का दखल भी देखा गया और सुपरस्टार्स के बीच तगड़ी झड़प भी देखी गई।इसके अलावा Raw में मैकइंटायर की पूर्व चैंपियन के खिलाफ जीत, ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) और शेन मैकमैहन (Shane McMahon) का जबरदस्त सैगमेंट, डैना ब्रूक-मैंडी रोज़ और द न्यू डे की टैग टीम मैच में जीत, वहीं एजे स्टाइल्स (AJ Styles) और ओमोस (Omos) ने द न्यू डे को टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चुनौती दी।ये भी पढ़ें: WWE Raw, रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 15 मार्च, 2021वहीं Raw के मेन इवेंट में लैश्ले और शेमस के बीच धमाकेदार मैच लड़ा गया, जिसमें ड्रू मैकइंटायर का दखल भी देखा गया। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन बड़ी बातों पर जो WWE ने Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।ये भी पढ़ें: WWE ने Wrestlemania 37 के लिए किया धमाकेदार मैच का ऐलानक्या Raw सुपरस्टार एजे स्टाइल्स बनेंगे ग्रैंड स्लैम चैंपियन?NEW DAY WINS!We have NEW #WWERaw TAG TEAM CHAMPIONS! pic.twitter.com/bnsvqEOKYq— WWE (@WWE) March 16, 2021पूर्व WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स को काफी समय से कोई अच्छी स्टोरीलाइन नहीं मिल पाई है। इस हफ्ते Raw में द हर्ट बिजनेस को हराकर द न्यू डे नए टैग टीम चैंपियंस बने, जिसके तुरंत बाद स्टाइल्स और ओमोस बाहर आए और नए चैंपियंस को Wrestlemania 37 के लिए चुनौती दे दी है।ज़ेवियर वुड्स ने मैच के ऑफर को स्वीकार किया, लेकिन कोफी किंग्सटन ने पूछा कि क्या उन्हें ऑफ़िशियल तौर पर एक टैग टीम का दर्जा प्राप्त है भी या नहीं। क्योंकि इस तरह की घटना ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ भी घटित हो चुकी है, क्योंकि उन्होंने 10 साल के बच्चे को अपना टैग टीम पार्टनर बनाया था।WOW!@AJStylesOrg & @TheGiantOmos want the #WWERaw #TagTeamTitles!!! pic.twitter.com/ovexSfTzMJ— WWE (@WWE) March 16, 2021स्थिति कैसी भी हो, लेकिन ये स्पष्ट हो चला है कि WWE द फिनोमेनल को ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। वो WWE चैंपियन, इंटरकॉन्टिनेंटल और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप पहले ही जीत चुके हैं। अब उन्हें जरूरत है तो टैग टीम चैंपियनशिप बेल्ट की।ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स, 15 मार्च, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।