WWE फास्टलेन (Fastlane) से पहले हुआ रॉ (Raw) का एपिसोड काफी रोचक रहा। कंपनी ने सिर्फ अगले हफ्ते होने वाले पीपीवी की बुकिंग की, बल्कि साथ ही में रेसलमेनिया (WrestleMania) के लिए कई बड़े मैचों का ऐलान देखने को मिला। WrestleMania के लिए WWE चैंपियनशिप और Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया गया।
यह भी पढ़ें: WrestleMania 37 के लिए धमाकेदार मैच का किया ऐलान, 152 किलो का सुपरस्टार करेगा अपना डेब्यू
Raw की शुरुआत बॉबी लैश्ले ने की और इस बीच द मिज और ड्रू मैकइंटायर ने भी अपनी प्रेजेंस फील कराई। शो में कई जबरदस्त मुकाबले और सैगमेंट देखने को मिले। Raw विमेंस चैंपियन असुका ने आखिरकार इंजरी के बाद वापसी की और उन्होंने शायना बैजलर से अपना बदला लेने का पूरा प्रयास किया।
साथ ही में Raw में एक दिलचस्प सैगमेंट देखने को मिला जब आर ट्रुथ ने अपनी स्टोन कोल्ड वीक मर्चेंडाइज को ट्रेड करते हुए बैड बनी से 24*7 चैंपियनशिप को अपने नाम किया। इसके अलावा WrestleMania के लिए बैड बनी का मैच सेटअप होते हुए दिखाई दिया।
यह भी पढ़ें: Raw रिजल्ट्स - 15 मार्च 2021
आइए नजर डालते हैं WWE Raw के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:
#) बॉबी लैश्ले ने Raw की शुरुआत की और इस बीच द मिज और ड्रू मैकइंटायर ने सैगमेंट के दौरान दखल दिया और अपने मैचों को हाइप किया गया। अंत में लैश्ले ने मैकइंटायर पर अटैक किया, जिसके बाद मिज और मॉरिसन ने भी मैकइंटायर पर अटैक करना शुरू दिया। दूसरी तरफ एंट्रैंस रैंप पर शेमस ने बॉबी लैश्ले पर ही अटैक कर दिया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
#) पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने सिंगल्स मुकाबले में द मिज को शिकस्त दी।
#) पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने शेन मैकमैहन को बाहर बुलाया और उन्होंने शेन मैकमैहन को Raw में मैच के लिए चैलेंज किया, जिसे बाद में शेन ने स्वीकार भी कर लिया।
#) मैंडी रोज और डैना ब्रुक ने टैग टीम मुकाबले में लाना और नेओमी को शिकस्त दी। मैच के दौरान WWE Raw विमेंस चैंपियन असुका और शायना बैजलर के बीच झड़प देखने को मिली।
#) न्यू डे ने हर्ट बिजनेस को हराते हुए Raw टैग टीम चैंपियनशिप को जीत लिया। मुकाबले के बाद एजे स्टाइल्स और ओमोस ने WWE WrestleMania में न्यू डे को चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया।
#) डेमियन प्रीस्ट ने बहुत ही आसानी से सिंगल्स मुकाबले में राइकर को हरा दिया। मुकाबले के बाद इलायस ने राइकर पर अटैक किया, लेकिन बैड बनी के कारण प्रीस्ट पलटवार करने में कामयाब हुए। अंत में हालांकि पूर्व WWE चैंपियन द मिज ने बैड बनी पर गिटार से हमला कर दिया।
#) शेन मैकमैहन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मुकाबला शुरू ही नहीं हो पाया। शेन मैकमैहन ने स्ट्रोमैन के ऊपर कैमरा से अटैक कर दिया और फिर कमेंट्री टेबल पर उन्हें एल्बो ड्रॉप दिया। अंत में शेन ने ब्रॉन को ग्रीन पेंट से नहला दिया। WWE ने Fastlane में दोनों के बीच मैच को बुक कर दिया।
#) WWE Raw विमेंस चैंपियन असुका ने शायना बैजलर को हराया। मुकाबले के बाद बैजलर ने असुका पर अटैक करना चाहा, लेकिन विमेंस चैंपियन ने पलटवार करते हुए बैजलर की बुरी हालत कर दी।
#) WWE यूएस चैंपियन रिडल ने अली को सिंगल्स मुकाबले में हराते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
#) पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने जबरदस्त सैगमेंट देते हुए Fastlane और WrestleMania में होने वाले अपने मैच के बारे में बात की।
#) Raw के मेन इवेंट में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले ने शेमस को शिकस्त दी। मैच के बाद लैश्ले ने शेमस को हर्ट लॉक दिया, लेकिन मौके का फायदा उठाते हुए मैकइंटायर ने लैश्ले को क्लेमोर किक लगा दी।
Edited by मयंक मेहता
Coming soon!
Coming soon!