इस बात में कोई संदेह नहीं कि WWE द्वारा समरस्लैम पीपीवी 2020 की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं और हालिया रॉ एपिसोड उसका एक बड़ा उदाहरण रहा। रॉ अंडरग्राउंड हर बार की तरह शानदार रहा, जिसमें डॉल्फ जिगलर से लेकर द वाइकिंग रेडर्स और रिडिक मॉस जैसे सुपरस्टार्स देखने को मिले।इसी बेहतरीन रॉ एपिसोड को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन चीजों से आपको अवगत कराने वाले हैं जो WWE ने इस हफ्ते रॉ के जरिए इशारों-इशारों में बताई।क्या WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर, ऑर्टन का अगला शिकार होंगेAll it takes a slither. @DMcIntyreWWE never saw it coming.#WWERaw @RandyOrton pic.twitter.com/laAUvOeDdM— WWE (@WWE) August 18, 2020शॉन माइकल्स ने इस हफ्ते रॉ में वापसी की जो बैकस्टेज समरस्लैम में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच के लिए ड्रू मैकइंटायर को सलाह देते हुए नजर आए। ऑर्टन को ये बात पसंद नहीं आई और इस हफ्ते उन्होंने माइकल्स को खूब क्षति पहुंचाई।पिछले हफ्ते रिक फ्लेयर उनका शिकार बने थे। एक तरफ बिल्ड-अप में ऑर्टन को अधिक ताकतवर दिखाया जा रहा है तो दूसरी ओर ऐसा भी संभव है कि मैकइंटायर रेट्रीब्यूशन के दखल के कारण WWE चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड कर सकते हैं।जल्द देखने को मिल सकता है हील टर्नShelton Benjamin got a lot of protection in his loss there.MVP now has no backup for his match with Crews. His chances have taken a serious hit, unless Cedric Alexander can be swayed to The Hurt Business.#WWE #WWERaw— Tom Colohue (@Colohue) August 18, 2020इस हफ्ते द हर्ट बिजनेस और अपोलो क्रूज़-रिकोशे-अली की टीम के बीच 6 मैन टैग टीम मैच लड़ा गया। शुरू में सेड्रिक एलेक्जेंडर इस मैच में शामिल ना किए जाने को लेकर नाराज दिखाई पड़ रहे थे।मैच में एक तरफ बॉबी लैश्ले ने अपनी टीम को जीत दिलाई तो दूसरी ओर एलेक्जेंडर ने शैल्टन बैंजामिन को पिन पर 24/7 टाइटल अपने नाम किया है। रॉ में एलेक्जेंडर की नाराजगी संकेत दे रही है कि वो जल्द ही हील टर्न ले सकते हैं।WWE ने मिकी जेम्स की वापसी को नजरंदाज कियाMickie James returns for the first time in over a year .... and loses in that fashion. RETRIBUTION takes over and destroys the production truck .... yet the show is still airing just fine. WWE logic at its finest folks 🤦‍♂️ ....Thank god the DNC convention is on! #BIDENHARRIS2020— RyanClark (@RyanClarkWZR) August 18, 2020इस हफ्ते 6 बार की विमेंस चैंपियन रहीं मिकी जेम्स ने वापसी कर नटालिया के खिलाफ मैच लड़ा, जिसमें उन्हें हार मिली। दोनों के बीच ना केवल एक छोटा मैच लड़ा गया बल्कि मैच के दौरान सैथ रॉलिंस और समोआ जो के कंफ्रंटेशन को अधिक तवज्जो दी जा रही थी। रॉलिंस और समोआ के बीच हुई बहस दर्शाती है कि WWE को जेम्स की वापसी से कुछ खास फर्क नहीं पड़ रहा है।