WWE कई कारणों की वजह से दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी मानी जाती है। वर्तमान समय में विंस मैकमैहन की कंपनी में दुनियाभर के सबसे बेहतरीन रेसलर्स मौजूद है और यह सभी दिग्गज सुपरस्टार्स कंपनी में बड़ा मौका पाने के लिए बहुत ज्यादा कड़ी मेहनत करते हैं।
इस आर्टिकल में हम उन 7 बड़े रेसलर्स के बारे में बात करेंगे जिनके क्रिमिनल रिकॉर्ड है।
7- WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर वर्तमान समय रेसलिंग इंडस्ट्री के सबसे बड़े नामों में से एक हैं। इस दिग्गज सुपरस्टार ने साल 2000 में कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया था। इस कॉन्ट्रैक्ट के एक साल बाद पुलिस ने इन्हें अपने पास बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ रखने के लिए गिरफ्तार किया था लेकिन बाद की जाँच में यह पता चला कि वह सभी पदार्थ लीगल ग्रोथ हार्मोन थे और उन पर लगे सभी आरोप हटा दिए गए। साल 2010 के अंत में बीस्ट पर अल्बर्टा की यात्रा के दौरान बिना अनुमति शिकार करने का आरोप लगाया गया था।
6- विलियम रीगल
विलियम रीगल ने साल 2000 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया थ और शुरुआत में इन्होंने कुछ मैचों में भी हिस्सा लिया था। कुछ समय बाद इन्हें कंपनी का ऑन-स्क्रीन कमिश्नर बनाया गया था। रीगल ने अपनी बायोग्राफी में यह बताया था कि जापान से संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा के दौरान उन्होंने बहुत ज्यादा नशा कर लिया था और इस वजह उन्हें उस दौरान जो भी हुआ वह कुछ भी याद नहीं था। एरोप्लेन में इस दिग्गज सुपरस्टार की गलत व्यवहार की वजह से इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था और इस समय यह NXT ब्रांड का हिस्सा है।
7- WWE सुपरस्टार स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने अपने रेसलिंग करियर में कई बेहतरीन स्टोरीलाइन में काम किया। साल 2002 के जून महीने में ऑस्टिन की पत्नी डेबरा मार्शल ने पुलिस से अपने पति स्टोन कोल्ड के बारे में शिकायत की थी और बताया था कि वह घर में उनके साथ मारपीट कर रहे हैं। अपनी पत्नी के साथ मारपीट की वजह से ऑस्टिन को कुछ महीने बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। 2004 में इनकी प्रेमिका ने भी स्टोन कोल्ड पर मारपीट के आरोप लगाए थे।
ये भी पढ़ें-5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें 2020 में सबसे ज्यादा जीत मिली हैं
4- पूर्व WWE सुपरस्टार मैट हार्डी
मैट हार्डी इस समय AEW का हिस्सा है। मैट हार्डी और उनके भाई जैफ हार्डी को कई बार शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए गिरफ्तार किया जा चुका है। साल 2014 की शुरुआत में मैट और उनकी पत्नी के बीच झगड़ा चल रहा था। जब मैट और उनकी पत्नी वर्जीनिया के एक होटल में थे तब इनके बीच का यह झगड़ा घरेलू मारपीट में बदल गया। इसके बाद उस होटल में मौजूद किसी विमेन गेस्ट ने पुलिस को कॉल किया और उसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
ये भी पढ़ें: द फीन्ड की वापसी और मौजूदा चैंपियन की करारी हार के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं
3- रैंडी ऑर्टन
WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन वर्तमान समय कंपनी के सबसे बड़े हील हील रेसलर हैं और इसके साथ ही यह इस कंपनी के बेहतरीन रेसलरों में से भी एक हैं। इस दिग्गज सुपरस्टार ने 18 साल की उम्र में हाई स्कूल से स्नातक होने के बाद यूएस मरीन में दाखिला लिया था। ऑर्टन मरीन कॉर्प्स में बहुत ज्यादा समय तक नहीं रहे क्योंकि उन्हें 1999 में खराब आचरण की वजह से इन्हें मरीन कॉर्प्स से निकाल दिया गया था। इसके लिए इन्हें कैंप पेंटलटन में एक महीने तक रहने की सजा भी दी गई थी।
2- पूर्व WWE सुपरस्टार बुकर टी
WCW और WWE में शामिल होने से पहले बुकर टी का जीवन बहुत कठिन था। बुकर ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर1987 में वेंडी के स्टोर को लूटने की कोशिश की थी। उन्हें डकैती के दौरान गिरफ्तार किया गया था और दिसंबर 1987 में दो जगह चोरी के लिए दोषी ठहराया गया था, जिसके कारण उन्हें पांच साल की सजा भी हुई थी लेकिन उनके अच्छे व्यवहार की वजह से इन्हें 19 महीने बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया था।
1- MVP
एमवीपी इस समय WWE के रॉ ब्रांड का हिस्सा है और यह बॉबी लैश्ले के साथ स्टोरीलाइन में शामिल है। इन्होंने अपने एक इंटरव्यू में यह बताया था कि जब वह 12 साल की उम्र थे तब वह एक स्ट्रीट गैंग में शामिल हो गए थे और इस गैंग के साथ मिलकर इन्होंने एक बड़ी लुट की थी। इसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था और 18 साल की उम्र में इनके अच्छे व्यवहार की वजह से इन्हें जेल से रिहा कर दिया गया था।