7 WWE सुपरस्टार्स जिनके इस साल Money in the Bank मैच जीतने की संभावना काफी कम है 

ड्रू मैकइंटायर और रिकोशे
ड्रू मैकइंटायर और रिकोशे

WWE मनी इन द बैंक (Money in the bank) 2021 के आयोजन की तारीख काफी करीब आ चुकी है। आपको बता दें, इस पीपीवी में दो लैडर मैच होने हैं, जिसमें से एक लैडर मैच में विमेंस सुपरस्टार्स जबकि दूसरे लैडर मैच में मेंस सुपरस्टार्स ब्रीफकेस के लिए मुकाबला करते हुए नजर आएंगे। इन दोनों ही मैचों में 8-8 सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं और यह देखना रोचक होगा कि इस साल मेंस और विमेंस लैडर मैच का विजेता कौन बनने वाला है।

ये भी पढ़ें: 3 हील और 2 फेस टर्न जो WWE Money in the Bank 2021 में देखने को मिल सकते हैं

आपको बता दें, इन दोनों मैचों में कुछ बड़े सुपरस्टार्स हिस्सा लेने जा रहे हैं लेकिन कई ऐसे बड़े सुपरस्टार्स हैं जिनके इस साल लैडर मैच जीतने की संभावना काफी कम है। इस आर्टिकल में हम 7 ऐसे WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके इस साल Money in the Bank लैडर मैच जीतने की संभावना काफी कम है।

7- WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर इस साल शायद ही Money in the Bank मैच जीत पाएंगे

ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर

ड्रू मैकइंटायर ने कुछ हफ्ते पहले Raw में ट्रिपल थ्रेट मैच में रिडल और एजे स्टाइल्स को हराकर MITB लैडर मैच में जगह बनाई थी। मैकइंटायर लंबे समय तक WWE चैंपियनशिप पिक्चर का हिस्सा रहे थे और अगर अगले पीपीवी में लैडर मैच जीतकर मैकइंटायर एक बार फिर WWE चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल होते हैं तो इससे उनके कैरेक्टर को काफी नुकसान हो सकता है।

ये भी पढ़ें: 3 जबरदस्त अनोखी टीमें जिन्हें WWE द्वारा अलग करने पर फैंस को बहुत ज्यादा दुख होगा

WWE भी इस चीज से अच्छी तरह वाकिफ है इसलिए ऐसा लग रहा है कि Money in the Bank 2021 में जिंदर महल की वजह से मैकइंटायर को लैडर मैच में हार मिल सकती है। इसके बाद मैकइंटायर, जिंदर के साथ अपना फ्यूड जारी रख सकते हैं और SummerSlam 2021 में इन दोनों सुपरस्टार्स का मुकाबला देखने को मिल सकता है।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

6- पूर्व विमेंस Money in the Bank विजेता एलेक्सा ब्लिस

WWE सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस 2018 विमेंस Money in the Bank विजेता रही थी और उन्होंने नाया जैक्स पर अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके Raw विमेंस चैंपियनशिप हासिल किया था। देखा जाए तो ब्लिस इस वक्त अपने करियर के ऐसे पड़ाव पर हैं जहां उन्हें किसी चैंपियनशिप की जरूरत नहीं है।

इस वक्त विमेंस डिवीजन को नए स्टार्स की जरूरत है। यही कारण है कि एलेक्सा ब्लिस के बजाए लिव मॉर्गन जैसे किसी सुपरस्टार को इस साल विमेंस Money in the Bank लैडर मैच का विजेता बनाया जा सकता है।

5- WWE सुपरस्टार नेओमी

नेओमी को पिछले 4 साल में WWE में बड़ा पुश नहीं दिया गया है और आने वाले कुछ समय तक उन्हें शायद ही पुश दिया जाएगा। इस साल नेओमी ने बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में विमेंस Money in the Bank लैडर मैच के लिए क्वालीफाई किया है लेकिन उनके यह मैच जीतने की संभावना काफी कम है।

देखा जाए तो नेओमी इस वक्त कंपनी में बेहतर पोजिशन में नही हैं और उन्हें विमेंस Money in the Bank लैडर मैच में शायद इसलिए शामिल किया गया है ताकि वह मैच के दौरान अपने बेहतरीन मूव्स के जरिए फैंस का मनोरंजन कर सकें।

4- रिकोशे मिस्टर Money in the Bank बनने के लिए अभी तैयार नही हैं

भले ही, रिकोशे Money in the Bank लैडर मैच में जगह बना चुके हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि वह अभी यह मैच जीतने के लिए तैयार नही हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि रिकोशे बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर हैं और WWE में डेब्यू के बाद से ही वह यह चीज कई बार साबित कर चुके हैं।

अगर रिकोशे इस साल MITB लैडर मैच नहीं भी जीतते हैं लेकिन अगर इस मैच में उनकी परफॉर्मेंस शानदार होती है तो इस चीज का आने वाले समय में उन्हें काफी फायदा मिल सकता है।

3- WWE सुपरस्टार किंग नाकामुरा

SmackDown में बैरन कॉर्बिन को हराकर क्राउन हासिल करने के बाद से ही किंग नाकामुरा को काफी मोमेंटम मिला है और इसके बाद नाकामुरा ने कॉर्बिन को हराकर ही Money in the Bank लैडर मैच में जगह बनाई थी। हालांकि, नाकामुरा के यह मैच जीतने की संभावना काफी कम है।

यह कहना मुश्किल है कि मेंस लैडर मैच के दौरान नाकामुरा कौन सा रोल निभाते हुए नजर आएंगे लेकिन यह बात लगभग तय है कि वह यह मैच नहीं जीत पाएंगे।

2- WWE सुपरस्टार जॉन मॉरिसन

रिकोशे की तरह ही जॉन मॉरिसन का भी Money in the Bank लैडर मैच के दौरान यही रोल होगा कि वह बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल करके इस मैच को शानदार बना सके। WWE में वापसी के बाद से ही मॉरिसन को लाइमलाइट में आने के ज्यादा मौके नहीं मिले हैं और MITB पीपीवी में मॉरिसन को दर्शकों के सामने खुद को साबित करने का मौका होगा।

अगर इस मैच के दौरान मॉरिसन अपने बेहतरीन इन-रिंग स्किल्स के जरिए सभी को प्रभावित करने में कामयाब रहते हैं तो उन्हें इसका काफी फायदा हो सकता है। संभव यह भी है कि द मिज के चोटिल होने की वजह से मॉरिसन को सिंगल्स स्टार के रूप में बड़ा पुश दिया जा सकता है।

1- पूर्व Money in the Bank विजेता असुका

WWE सुपरस्टार असुका 2020 विमेंस Money in the Bank लैडर मैच की विजेता थी। हालांकि, असुका को Raw विमेंस चैंपियनशिप हासिल करने के लिए खुद से कॉन्ट्रैक्ट कैश इन नहीं करना पड़ा था। आपको बता दें, बैकी लिंच प्रेगनेंसी की घोषणा करने के बाद असुका को अपना टाइटल सौंप कर चली गई थी।

इस बात की संभावना काफी कम है कि WWE लगातार दूसरे साल असुका को इस मैच का विजेता बनाना चाहेगी। असुका को इस मैच में इसलिए शामिल किया गया है ताकि वह अपने अनुभव का इस्तेमाल करके इस मैच को बेहतर बनाने में मदद कर सकें।

Quick Links