रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के WWE में 7 साल पूरे करने के बाद उनके करियर में हुई 5 अच्छी और 5 बुरी चीज़ें 

सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस
सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस

#3. डीन एम्ब्रोज को रेसलमेनिया 31 में नजरअंदाज किया गया

youtube-cover

भले ही साल 2014 के अंत में फैंस डीन एम्ब्रोज को सबसे ज्यादा चीयर कर रहे थे लेकिन इसके बावजूद WWE ने शील्ड के टूटने के बाद रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस को कंपनी के अगले टॉप सुपरस्टार्स के रूप में पुश किया।

रेसलमेनिया 31 के मेन इवेंट में हुए रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के मैच के दौरान सैथ रॉलिंस अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करते हुए नए चैंपियन बने। एम्ब्रोज इस शो में 7 मैन लैडर मैच का हिस्सा थे जबकि उनके पूर्व साथी रेंस और रॉलिंस इस शो के मेन इवेंट में हुए उस बेहतरीन पल का हिस्सा थे।

#3. अच्छी चीज: NXT सिस्टम के काम करने के सबूत मिले

NXT में किया काम
NXT में किया काम

WWE का उनके डेवलपमेंटल सिस्टम के सुपरस्टार्स को प्रोमोट करना नया नहीं है। 2000 के दशक की शुरुआत में OVW ने बतिस्ता, ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन जैसे फ्यूचर टैलेंट्स तैयार किये और ये सभी सुपरस्टार्स आगे चलकर वर्ल्ड चैंपियन बने।

जब NXT की लोकप्रियता बढ़ रही थी उस समय यह जरुरी था कि इस ब्रांड के सुपरस्टार्स मेन रोस्टर पर जाकर सफल हों, न सिर्फ इसलिए कि यह उनके कड़ी मेहनत को दर्शाएगा बल्कि फैंस को एहसास दिलाने के लिए की उन्हें आगे भी NXT सुपरस्टार्स देखने को मिलने वाले हैं।

रोमन रेंस के पास WWE में आने से पहले ही कई सालों का अनुभव था लेकिन एक पूर्व फुटबॉल प्लेयर थे जिन्होंने FCW और NXT में रेसलिंग करना सीखा और यह इस बात का सबूत था कि NXT सिस्टम आगे कम करने वाला है।

Quick Links