WWE रेसलर्स अपने करियर में कई काम करने के बाद कंपनी का हिस्सा बनते हैं। इसके कारण उन्हें रेसलिंग में तो पहचान मिलती है लेकिन कई रेसलर्स या तो रेसलिंग से पहले, कुछ रेसलिंग के दौरान, और कुछ अन्य रेसलिंग के बाद सम्मान प्राप्त करते हैं। ये सम्मान रिंग से बाहर प्राप्त होने पर एक अलग ही खुशी का एहसास होता है।ये भी पढ़ें: 5 सबसे जबरदस्त मुकाबले जो 2021 में अबतक हुए WWE पीपीवी में देखने को मिले हैंऐसे कई रेसलर्स हैं जिनके बारे में आपने कई बार सुना होगा जैसे जॉन सीना को रिंग के बाहर भी कई अवार्ड्स मिले हैं। मिकी जेम्स को रिंग के बाहर कई अवार्ड्स मिले हैं और उन्हें अपने रिंग से अलग काम के लिए बेहद सम्मान के साथ देखा और दिया जाता है। इसको ध्यान में रखते हुए आइए एक नजर ड़ालते हैं उन रेसलर्स पर जिन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और उसके कारण उन्हें रिंग से बाहर भी सम्मान से नवाजा गया।#8 पूर्व WWE NXT सुपरस्टार पैट मैक्कफी View this post on Instagram A post shared by patmcafeeshow (@patmcafeeshow)पैट मैक्कफी को अप्रैल 2021 में SmackDown की कमेंट्री टीम का हिस्सा बनाया गया था। रेसलिंग में अपने हाथ आजमाने से पहले ये फुटबॉल के क्षेत्र में काफी अच्छा और बड़ा काम कर चुके हैं। यही वजह है कि इनके काम को एक अलग स्तर से देखा जाता है क्योंकि इनके पास वर्षों का अनुभव है।ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिएरेसलिंग में आने से पहले इन्हें 2014 और 2016 में प्रो बाउल जीतने का मौका मिला था और ये 2014 में ही एक ऑल प्रो हुए थे। इन्हें प्रो फुटबॉल फोकस अवार्ड मिल चुका है। ये 2020 में हुए बैरेट स्पोर्ट्स मीडिया समिट में टोनी ब्रूनो अवार्ड जीतने में सफल रहे थे। इससे उन्हें काफी ख्याति मिली थी।#7 डेनियल ब्रायन एक इको फ्रेंडली सुपरस्टार हैंBig muscles. Bigger heart ❤️ Thanks to @WWEDanielBryan's compassion for cows, the @WWE Championship could literally save a life 🐮 The wrestling star will request a leather-free belt if he champions the #RoyalRumble this Sunday 🏆https://t.co/MSET9YM12y— PETA (@peta) January 26, 201930 अप्रैल 2021 को हुए SmackDown में इनकी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीतने की इच्छा का अंत हो गया लेकिन इसका अर्थ ये नहीं है कि ये अभी WWE से बाहर हुए हैं या इन्होंने किसी अन्य कंपनी के साथ करार किया हुआ है। ऐसे में ये बात भी जानना जरूरी है कि ये इको फ्रेंडली चीजों के साथ करार करते हैं।इन्होंने अपने खाने के तरीके और उससे जुड़े चुनाव को बदला जिसकी वजह से इन्हें 2012 में पीटा ने सम्मानित किया था। इन्हें पीटा 2 लिब्बी अवार्ड मिला था जिसमें इनके नाम ये ख्याति आई कि ये सबसे ज्यादा जानवरों से अच्छा व्यवहार करने वाले रेसलर हैं। इन्हें प्लेनेट चैंपियन यूँ ही नहीं कहा जाता है।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स अपनी लाइन भूल गएWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।