WWE में 9 स्टार्स के करियर पर छाए 'संकट के बादल', इंजरी के कारण किसी की टूटी पसलियां तो किसी का फटा मांस, जानिए कौन-कौन रेसलर्स हैं शामिल?

wwe
इन WWE स्टार्स की कब होगी रिंग में वापसी? (Photo: WWE.com)

Superstars Currently Ruled Out WWE Due Injury: WWE में इस समय शानदार काम हो रहा है। कुछ स्टार्स आगे बढ़कर अच्छी स्टोरीलाइन बना रहे हैं। हाल ही में कंपनी ने कुछ नए रेसलर्स को भी साइन किया है, जो बहुत जल्द NXT में अपना जलवा दिखाएंगे।

चोटिल होने के कारण कुछ सुपरस्टार्स इस समय एक्शन से बाहर हैं। इन स्टार्स के करियर पर संकट के बादल छाए हुए हैं। इनकी वापसी की राह काफी मुश्किल होती जा रही है। यहां पर हम उन नौ रेसलर्स की बात करेंगे जो इंजरी के कारण रिंग से बाहर चल रहे हैं।

#9 & #8 WWE रिंग में कब होगी शॉट्ज़ी और ओस्का की वापसी?

शॉट्ज़ी इस साल फरवरी में ACL इंजरी के कारण बाहर हो गईं थी। उनकी वापसी के बारे में कुछ नहीं पता है। कहा गया था कि वो करीब नौ महीने तक रिंग से बाहर रहेंगी।

मई में घुटने की चोट के कारण ओस्का को एक्शन से दूर होना पड़ा था। उनकी इंजरी बहुत गंभीर है। उन्हें सर्जरी की जरूरत है। ऐसा लग रहा है कि उनकी वापसी में कुछ महीने लगेंगे।

#7 & #6 WWE सुपरस्टार टायलर बेट और आइवर का हाल बुरा चल रहा है

youtube-cover

वाइकिंग रेडर्स के आइवर भी इंजरी के कारण रिंग से बाहर चल रहे हैं। इस साल मई में NXT के एपिसोड में वो चोटिल हो गए थे। उनकी चोट के बारे में किसी को ज्यादा कुछ पता नहीं है।

टायलर बेट जुलाई की शुरूआत में मांसपेशियों के फटने के कारण एक्शन से बाहर हो गए थे। उन्हें सर्जरी की जरूरत थी। उन्होंने खुद बताया था कि उनकी चोट काफी गंभीर है और ठीक होने में समय लगेगा।

#5 & #4 WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन और एरिक के अच्छे दिन नहीं चल रहे हैं

ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए पिछला एक साल अच्छा नहीं रहा है। 15, जुलाई 2024 को Raw में मैच के दौरान उनके घुटने में चोट लग गई थी। उनकी वापसी को लेकर अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है।

वाइकिंग रेडर्स के एरिक पिछले साल सितंबर से एक्शन बाहर चल रहे हैं। उनकी गर्दन की सर्जरी हुई थी। एरिक की चोट काफी गंभीर है और इस वजह से उनकी वापसी अभी काफी मुश्किल है।

#3 & #2 WWE दिग्गज शार्लेट फ्लेयर और डकोटा काई कब देंगी फैंस को सरप्राइज?

youtube-cover

डकोटा काई के ऊपर पिछले हफ्ते बैकस्टेज सोन्या डेविल, शेना बैज़लर और जोई स्टार्क ने हमला किया था। इस दौरान वो घायल हो गईं थीं। उनके बाएं घुटने का मांस फट गया था। उनकी सर्जरी होगी और वो भी करीब दस हफ्ते तक एक्शन से बाहर रहेंगी।

शार्लेट फ्लेयर को पिछले साल दिंसबर में इंजरी आई थी। तब से अभी तक उनकी वापसी नहीं हुई है। ACL और MCL इंजरी के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा था। कहा गया था कि नौ महीने बाद उनकी रिंग में एंट्री हो पाएगी।

#1 WWE Raw में सैथ रॉलिंस के ऊपर हुआ था अटैक

पिछले हफ्ते Raw में सैथ रॉलिंस के ऊपर ब्रॉन्सन रीड ने जानलेवा हमला किया था। उनके मुंह से खून निकलने लग गया था। तुरंत उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। बाद में एडम पीयर्स ने बताया कि उनकी कुछ पसलियां टूट गईं हैं।

रॉलिंस को चोट से उबरने में कितना समय लगेगा इसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। अगर उन्हें लंबे समय तक बाहर रहना पड़ा तो फिर कंपनी को अपने प्लान में बदलाव करना पड़ेगा। उम्मीद के मुताबिक वापसी के बाद सीएम पंक के साथ उनकी राइवलरी आगे बढ़ेगी।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now