अधिकतर WWE सुपरस्टार्स को मेन रोस्टर में आने के पहले कई सालों तक NXT में कम्पीट करना पड़ता है। मेन रोस्टर में आने के बाद इन सुपरस्टार्स का WWE चैंपियनशिप जीतने का सपना होता है। हालांकि, जहां कोफी किंग्सटन को मेन रोस्टर में WWE चैंपियन बनने में कई साल लग गए।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके हॉलीवुड सेलिब्रेटी के साथ मतभेद रहे हैं
वहीं, दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हुए हैं जिन्होंने मेन रोस्टर में अपने डेब्यू के एक साल के अंदर ही WWE चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया। इस आर्टिकल में 9 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो मेन रोस्टर में पहले साल ही WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे।
9- कर्ट एंगल ने 343 दिन में WWE चैंपियनशिप जीती
ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट कर्ट एंगल ने सर्वाइवर सीरीज 1999 में WWE में डेब्यू किया था और डेब्यू करने के एक साल के अंदर ही फरवरी 2000 में वह WWE यूरोपियन चैंपियनशिप और इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल जीतने में कामयाब रहे थे। इसके बाद भी एंगल को WWE में काफी सफलता मिली और इस WWE हॉल ऑफ फेमर ने अपना आखिरी मैच रेसलमेनिया 35 में बैरन काॅर्बिन के खिलाफ लड़ा।
8- बिग शो ने 273 दिन के बाद WWE में चैंपियनशिप जीती
फरवरी 1999 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने वाले बिग शो ने डेब्यू के कुछ महीनों बाद ही अगस्त और सिंतबर में दो मौकों पर द अंडरटेकर के साथ मिलकर टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया। इसके बाद सर्वाइवर सीरीज 1999 में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में वह द रॉक और ट्रिपल एच को हराकर WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे।
4 बार के वर्ल्ड चैंपियन अभी भी WWE का हिस्सा हैं और इसके अलावा वह कई फिल्म और टीवी शोज में भी दिख चुके हैं।
7- केन ने 266 दिनों में WWE चैंपियनशिप जीती
WWE इतिहास के सबसे आइकॉनिक सुपरस्टार्स में से एक केन साल 1997 से पहले भी कंपनी का हिस्सा थे लेकिन केन ने आधिकारिक रूप से 5 अक्टूबर 1997 को डेब्यू करते हुए द अंडरटेकर पर हमला किया था। इसके बाद केन किंग ऑफ रिंग 1998 में स्टोन कोल्ड को हराकर WWE चैंपियन बने लेकिन इसके अगले ही दिन वह अपना टाइटल हार गए।
वर्तमान समय में केन मेयर पद पर काबिज हैं और यही कारण है कि वह WWE में खास मौकों पर ही नजर आते हैं।