WWE रॉ(Raw) में इस हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन(Braun Strowman) और एडम पीयर्स(Adam Pearce) vs हर्ट बिजनेस का मैच हुआ। ये Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। ब्रॉन स्ट्रोमैन और एडम पीयर्स को हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद एडम पीयर्स ने फैंस से इस हार के लि माफी मांगी। इस मैच में एडम पीयर्स के पार्टनर रहे ब्रॉन स्ट्रोमैन ने भी इसके बाद अपनी प्रतिक्रिया दी।
यह भी पढ़ें: 5 मौजूदा और पूर्व WWE सुपरस्टार्स जिन्हें आप नहीं जानते उनके माता-पिता भी रेसलर रहे हैं
WWE ऑफिशियल ने दी अपनी प्रतिक्रिया
इस हफ्ते रेड ब्रांड में शेन मैकमैहन ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हर्ट बिजनेस के खिलाफ WWE Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच दिया लेकिन इस मैच में उनके पार्टनर के रूप में एडम पीयर्स को डाल दिया था। ब्रॉन स्ट्रोमैन इस बात से मैच की शुरूआत में काफी नाराज भी नजर आए थे। मैच की शुरूआत काफी अच्छी रही और ब्रॉन स्ट्रोमैन काफी भारी पड़े लेकिन फिर भी अंत में हार का सामना करना पड़ा था। शैल्टन बैंजामिन ने एडम पीयर्स को रोलअप कर के अपना टाइटल डिफेंड कर लिया था।
ये भी पढ़ें: WrestleMania में रोमन रेंस के साथ होने वाले मैच को लेकर ऐज की हुई आलोचना, करारा जवाब देते हुए की बोलती बंद
एडम पीयर्स ने सोशल मीडिया पर इस हार को लेकर बयान दिया। एडम पीयर्स ने से फैंस से माफी मांगी और कहा कि वो इस हार के लिए अपने आप को जिम्मेदार ठहराते हैं।
एडम पीयर्स ने तो माफी मांग ली लेकिन इससे ब्रॉन स्ट्रोमैन खुश नजर नहीं आए। उन्होंने कहा कि एडम पीयर्स को माफी नहीं मांगनी चाहिए बल्कि शर्म आनी चाहिए।
ये भी पढ़ें:- सिर्फ 8 दिन में WWE को Raw में मिला नया चैंपियन, 16 साल बाद चैंपियनशिप जीतकर दिग्गज ने रचा इतिहास
ब्रॉन स्ट्रोमैन मैच में भी काफी गुस्सा एडम पीयर्स को लेकर हुए थे लेकिन इसके बाद भी उन्होंने मैच लड़ा। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इस मैच में काफी मेहनत की और हर्ट बिजनेस को काफी परेशान किया। मैच के अंत में एडम पीयर्स काफी आसानी से रोलअप हो गए थे इस वजह से स्ट्रोमैन का गुस्सा और भी बढ़ गया था। फिलहाल ब्रॉन स्ट्रोमैन और एडम पीयर्स को इस चैंपियनशिप मैच में हार मिली, वहीं हर्ट बिजनेस ने एक बार फिर अपना टाइटल डिफेंड कर लिया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।