WWE दिग्गज के मैच का ऐलान, Jon Moxley से होगी भिड़ंत; लिया जाएगा धोखे का बदला?

Ujjaval
AEW WrestleDream के लिए मैच ऑफिशियल हुआ (Photo: Bryan Danielson & AEWonTV Instagram)
AEW WrestleDream के लिए मैच ऑफिशियल हुआ (Photo: Bryan Danielson & AEWonTV Instagram)

Jon Moxley vs Bryan Danielson Announced: AEW Dynamite का हालिया एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। AEW ने Grand Slam स्पेशल एपिसोड में चैंपियनशिप मैच बुक किए। इस शो द्वारा WWE दिग्गज ब्रायन डेनियलसन (Bryan Danielson) की वापसी भी देखने को मिल गई और उनका रेसलड्रीम (WrestleDream) इवेंट के लिए बहुत बड़ा मैच भी ऑफिशियल हो गया है। वो अपने धोखेबाज पूर्व साथी का सामना करेंगे।

ब्रायन डेनियलसन ने हालिया GrandSlam इवेंट में वापसी की और नाइजल मैकगिनिस के खिलाफ AEW वर्ल्ड टाइटल को दांव पर लगाया। वो जीतने में सफल हुए। मेन इवेंट में डार्बी एलिन का सामना जॉन मोक्सली से AEW वर्ल्ड टाइटल का नंबर 1 कंटेंडर पाने के लिए मैच हुआ। इसमें जॉन ने जीत दर्ज की। इसी के साथ वो ब्रायन के वर्ल्ड टाइटल के लिए अगले कंटेंडर बन गए।

मैच के बाद WWE दिग्गज ब्रायन डेनियलसन ने आकर जॉन मोक्सली पर हमला किया। कुछ अन्य स्टार्स भी आए और काफी बवाल मचा। बाद में डेनियलसन ने प्रोमो कट करके जॉन मोक्सली पर निशाना साधा और जंग का ऐलान कर दिया। उन्होंने जॉन को AEW WrestleDream में वर्ल्ड टाइटल के लिए मैच दे दिया। बाद में AEW ने भी इसे ऑफिशियल कर दिया। 12 अक्टूबर 2024 को वाशिंगटन में यह इवेंट होने वाला है।

आप नीचे AEW की सोशल मीडिया पोस्ट देख सकते हैं:

AEW All Out में मिला था WWE दिग्गज ब्रायन डेनियलसन को सबसे बड़ा धोखा

ब्रायन डेनियलसन, जॉन मोक्सली, क्लॉडियो कास्टगनोली और व्हीलर यूटा काफी समय से साथ काम कर रहे थे। उनके फैक्शन का नाम ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब था। पैक भी हाल ही में उनके साथ जुड़ गए। AEW All Out में ब्रायन ने अपने वर्ल्ड टाइटल को जैक पैरी के खिलाफ सफलतापूर्वक रिटेन रखा। मैच के बाद क्रिश्चियन केज ने अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करने का मन बनाया लेकिन ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब ने उन्हें सफल नहीं होने दिया।

बाद में WWE दिग्गज ब्रायन डेनियलसन ने अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया। हालांकि, अगले ही पल उन्हें धोखा मिल गया। क्लॉडियो कास्टगनोली, जॉन मोक्सली और पैक उनके खिलाफ हो गए। इसी बीच जॉन ने प्लास्टिक बैग से ब्रायन का गला घोटने की कोशिश की। इसी के बाद डेनियलसन नज़र नहीं आए थे और हालिया Grand Slam स्पेशल शो में उनकी वापसी हुई। उन्होंने अपने पूर्व साथी के खिलाफ मैच ऑफिशियल कर दिया है। डेनियलसन के पास धोखे का बदला लेने का मौका होगा। देखना होगा कि यहां टाइटल चेंज होता है, या नहीं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now