WWE Legend Gets Championship Rematch: AEW रेवोल्यूशन (Revolution 2025) इवेंट काफी चर्चा का विषय रहा। यह शो बहुत अच्छा रहा लेकिन अंत ने फैंस का मजा पूरी तरह से किरकिरा कर दिया। जॉन मोक्सली ने अपनी AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप को WWE दिग्गज कोप उर्फ ऐज के खिलाफ दांव पर लगाया था। मैच में कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन हुआ और विवादित अंत रहा। कोप की हार हो गई थी।
जॉन मोक्सली और कोप के मैच में क्रिश्चियन केज ने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। इसी के चलते वो मुकाबले का हिस्सा बन गए। AEW वर्ल्ड टाइटल का मैच ट्रिपल थ्रेट हो गया। अंत में जॉन ने क्रिश्चियन पर सबमिशन लगाया और उन्होंने हार मान ली। इसी के चलते मोक्सली ने जीत दर्ज की और चैंपियनशिप रिटेन की। फैंस के बीच यह मैच विवादों में रहा, क्योंकि हर कोई कोप को जीतते हुए देखना चाहता था। दूसरी ओर क्रिश्चियन काफी समय से AEW वर्ल्ड टाइटल मैच का कॉन्ट्रैक्ट होल्ड कर रहे थे और इसका भी निराशाजनक अंत हुआ।
फैंस ने AEW पर गुस्सा निकाला था और शायद टोनी खान को अपनी गलती समझ आ गई। इसी वजह से उन्होंने कोप के ब्लॉकबस्टर मैच का ऐलान किया है। AEW ने Dynamite के दौरान बताया कि जॉन मोक्सली और कोप के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए स्ट्रीट फाइट मैच होगा। यह AEW Dynamite के अगले एपिसोड में होने वाला है। इस खतरनाक शर्त के साथ मैच में जबरदस्त तरीके से तहलका मच सकता है।
आप नीचे AEW द्वारा किया गया पोस्ट देख सकते हैं:
AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप को पूर्व WWE स्टार जॉन मोक्सली कब से होल्ड कर रहे हैं?
जॉन मोक्सली ने AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप को पहले तीन बार जीत रखा था। उनके पूर्व साथी ब्रायन डेनियलसन All In में वर्ल्ड चैंपियन बने थे। बाद में जॉन ने डेनियलसन को धोखा दे दिया। इसी के चलते WrestleDream 2024 में जॉन और ब्रायन के बीच AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। इस मुकाबले को मोक्सली ने जीता और इसके बाद से वो टाइटल होल्ड कर रहे हैं। उन्हें चैंपियन के रूप में 150 से ज्यादा दिन हो चुके हैं। अब देखना होगा कि WWE दिग्गज अगले हफ्ते जॉन के रन का अंत कर पाते हैं, या नहीं।