AEW Dynamite शो की अच्छी और बुरी बातें: जॉन मोक्सली का शानदार मैच, रेफरी से हुई बड़ी गलती

जॉन मोक्सली
जॉन मोक्सली

AEW का डायनामाइट प्रसारित हुआ था। देखा जाए तो यह एपिसोड ज्यादा खास नहीं था, कंपनी ने बढ़िया बुकिंग करने के कोशिश की लेकिन वह ज्यादा फैंस को अपनी ओर खींच नहीं पाई। डब्लू डब्लू ई (WWE) NXT के मुकाबले AEW का शो खराब रहा।

AEW के एपिसोड में कुछ अच्छी चीज़ें भी थी और कुछ बुरी चीज़ें भी। इसलिए हम ऑल इलीट रेसलिंग के डायनामाइट की अच्छी और बुरी बातों के बारे में जानने वाले हैं।

#1 अच्छी बात: जॉन मोक्सली vs डार्बी एलिन

पिछले हफ्ते डार्बी एलिन ने ट्रिपल थ्रेट मैच जीता था और इसके बाद उन्होंने जॉन मोक्सली को एक मैच के लिए चैलेंज किया था। हर एक फैन इस मुकाबले के लिए काफी ज्यादा उत्साहित था।

ये भी पढ़ें:- WWE NXT की अच्छी और बुरी बातें: जबरदस्त मेन इवेंट, बड़ा ड्रीम मैच हुआ खराब

दोनों सुपरस्टार्स ने आज काफी ज्यादा बढ़िया मैच दिया। दोनों ने अपने कैरेक्टर में रहते हुए अच्छी स्टोरीटेलिंग दी और फैंस का मनोरंजन किया। यह मुकाबला पूरे शो का सबसे बढ़िया मैच बन गया। हमें आने वाले समय में फिर जॉन मोक्सली के जबरदस्त मैच देखने को मिल सकते हैं।

#1 बुरी बात: बड़ी गलती

हमें डायनामाइट में प्राइवेट पार्टी और प्राउड एंड पावरफुल के बीच मैच देखने को मिला था। AEW का टैग टीम डिवीज़न सबसे बढ़िया है और यह बात इस मैच में एक बार फिर झलकी।

मैच के दौरान एक मौके पर हमें एक बड़ी गलती देखने को मिली जिसने मैच का मजा किरकिरा कर दिया। दरअसल मैच के दौरान रेफरी ने काउंट करने में एक बड़ी गलती कर दी और यह बात वहां बैठी ऑडियंस और टीवी पर देख रहे दर्शकों ने भी ध्यान दी होगी।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 अच्छी बात: क्रिस जैरिको का सैगमेंट

क्रिस जैरिको ने पहले अपना प्रोमो कट किया, इसके बाद SCU की एंट्री हुई। इस दौरान स्कॉर्पियो स्काई ने क्रिस जैरिको को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया लेकिन यहां हमें एक बड़ा ब्रॉल देखने को मिला।

SCU के तीनों सदस्य और इनर सर्कल के सारे सदस्य वहां मौजूद थे। यह सैगमेंट बढ़िया था, इसका अंत भी शानदार हुआ जब लुचासोरस ने एंट्री की और इसको देखकर क्रिस जैरिको की टीम रिंग से चली गयी।

#2 बुरी बात: रैंडम मैच

आज हमें डायनामाइट में दो रैंडम मैच देखने को मिले। दरअसल यंग बक्स फिलहाल LAX के साथ दुश्मनी में थे लेकिन हमें निक जैक्सन और रे फीनिक्स का अचानक मैच देखने को मिला।

इसके अलावा लाइब्रेरियन पीटर एवलोन और लुचासोरस का भी आमना-सामना हुआ जिसका कोई अर्थ नहीं बन रहा था। AEW ने इस हफ्ते दो घन्टे पूरे करने के लिए बिना स्टोरीटेलिंग के दो मुकाबले बुक कर दिए जो शो की बुरी बातों में से एक बन गए।

ये भी पढ़ें:- AEW Dynamite रिजल्ट्स: जॉन मोक्सली ने लड़ा जबरदस्त मैच, अगले हफ्ते मैच जीतने वाले को मिलेगी हीरे की अंगूठी

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now