AEW डायनामाइट के एपिसोड में कुछ बड़े मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। शो की शुरुआत बढ़िया टैग टीम मैच से हुई और इसके अलावा दो बड़े टाइटल मैच भी देखने को मिले। NXT से रेटिंग्स के मामले में डायनामाइट आगे चल रहा है और शायद ये चीज़ इस हफ्ते भी जारी रहेंगी। इसलिए आइए AEW डायनामाइट में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स पर नजर डालते हैं।AEW डायनामाइट रिजल्ट्स:- द यंग बक्स ने ईविल उनो और स्टू ग्रेसन को टैग टीम मैच में हराया।- MJF ने जॉन मोक्सली को चुनौती दी और उन्हें कमजोर बताया। AEW वर्ल्ड चैंपियन अपनी बेइज्जती सहन नहीं कर पाए और बाद में उन्होंने एंट्री की। साथ ही उन्होंने MJF पर अपने फिनिशर से हमला किया और बदला लिया।- कोडी रोड्स ने स्कॉर्पियो स्काई को AEW TNT चैंपियनशिप मैच में हराया और अपने टाइटल को रिटेन किया।- कैनी ओमेगा और हैंगमैन पेज ने जंगल बॉय और लूचासोरस को शानदार मैच में हराया और अपनी AEW टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड किया।The champs are feeling the pressure now #AEWDynamite pic.twitter.com/nefwaYkbPV— All Elite Wrestling on TNT (@AEWonTNT) August 13, 2020ये भी पढ़ें:- 3 पूर्व स्टार्स जो WWE में वापसी करना चाहते हैं और 2 जो नहीं चाहते- द रॉक एंड रोल एक्सप्रेस की डायनामाइट में खास उपस्थिति देखने को मिली। इस दौरान आर्न एंडरसन और टुली ब्लैंचर्ड भी नजर आए। FTR और यंग बक्स भी मौजूद थे, साथ ही यहां से FTR का हील टर्न हुआ। भविष्य के लिए यंग बक्स और FTR के बीच मैच टीज़ हो चूका है।- हिकारू शीडा ने हीथर मोनरोए को एक सिंगल्स मैच में पराजित कर दिया।- ऑरेंज कैसीडी ने क्रिस जैरिको को एक शानदार मैच में हराया और अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। मैच में कई सारे सुपरस्टार्स की इंटरफेरेंस देखने को मिली लेकिन ये चीज़ कैसीडी को नहीं रोक पायी। इस मैच में WWE के दिग्गज रेफरी माइक चीओड़ा देखने को मिले। What in the hell?!Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama or https://t.co/GdI7QAsxEP for our International fans. #AEWonTNT @AEWonTNT pic.twitter.com/OGmg2rSuNl— All Elite Wrestling (@AEWrestling) August 13, 2020इस प्रकार से AEW डायनामाइट के शानदार एपिसोड का अंत देखने को मिला।ये भी पढ़ें:- WWE NXT रिजल्ट्स: बड़े स्टार को अंधा करने की कोशिश हुई, पूर्व चैंपियन की हुई वापसी