3 पूर्व स्टार्स जो WWE में वापसी करना चाहते हैं और 2 जो नहीं चाहते

मोक्सली और ईवा
मोक्सली और ईवा

WWE रेसलिंग जगत की सबसे कंपनी है और हर एक रेसलर का सपना होता कि वो WWE में लड़े। इस दौरान कुछ सुपरस्टार्स के सपने पुरे हो जाते हैं और उन्हें सबसे बड़े प्रमोशन में लड़ने का मौका भी मिल जाता है। WWE में आने से सुपरस्टार्स को न सिर्फ ज्यादा पैसा मिलता है बल्कि प्रसिद्ध होने का अच्छा अवसर भी दिया जाता है।

WWE में कई सारे सुपरस्टार्स लड़ चुके हैं और ढेरों सुपरस्टार्स अलग-अलग कारणों से कंपनी को छोड़ भी चुके हैं। पिछले कुछ समय में कई सारे पूर्व WWE स्टार्स ने वापसी की है और इससे साफ पता चलता है कि WWE में हर एक पुराने सुपरस्टार की वापसी के सारे रस्ते खुले हुए हैं।

ये भी पढ़ें:- 3 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने सिर्फ एक दिन तक ही WWE चैंपियनशिप को अपने पास रखा

कुछ पूर्व WWE सुपरस्टार्स वापसी करना चाहते हैं वहीं कुछ ऐसे भी स्टार्स है जो शायद ही कभी रिटर्न करेंगे। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 पूर्व WWE स्टार्स के बारे में जो कंपनी में वापसी करना चाहते हैं और 2 जो शायद वापसी नहीं करना चाहते।

3- WWE में वापसी करना चाहती हैं: मेलिना

मेलिना को कई सारे दर्शक अच्छे से जानते होंगे। लगभग एक दशक पहले मेलिना WWE में काम करती थी लेकिन बाद में उन्होंने इंडिपेंटेट सिन पर कदम रखा। इस दौरान उन्होंने लगभग हर एक बड़ी कंपनी में काम किया।

मेलिना लंबे समय पहले Raw के एक खास एपिसोड में नजर आयी थी जहां वो रेफरी बनी थी और उन्होंने केंडिस मिशेल की 24/7 चैंपियन बनने में मदद की थी। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मेलिना ने बताया कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वो WWE में वापस आने के लिए पूरी तरह तैयार है। अगर ऐसा होता है तो WWE का विमेंस डिवीजन और भी ज्यादा बढ़िया हो जाएगा। साथ ही कई सारे ड्रीम मैच देखने को मिल सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- WWE के 3 पूर्व चैंपियंस जिन्होंने AEW या इम्पैक्ट रेसलिंग में चैंपियनशिप जीती है

2- WWE में वापसी नहीं करना चाहते: क्रिस जैरिको

क्रिस जैरिको WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक रहे हैं। उन्होंने WWE में काफी ज्यादा समय तक काम किया है और इस समय वो ऑल एलीट रेसलिंग का हिस्सा है।

हाल ही में जैरिको से WWE में वापसी करने के बारे में पूछा गया था और इसपर उन्होंने साफ इनकार कर दिया। इससे पता चलता है कि वो AEW में ही अपने करियर का अंत करना चाहते हैं।

2- WWE में वापसी करना चाहते हैं: एल्बर्टो डेल रियो

एल्बर्टो डेल रियो को WWE इतिहास के सबसे सफल मेक्सिकन सुपरस्टार्स की सूचि में जरूर रखा जाएगा। उन्होंने WWE में टॉप टाइटल्स से लेकर रॉयल रंबल तक सब जीता है।

डेल रियो ने साल की शुरुआत में बताया था कि उन्होंने WWE में अपनी वापसी के लिए बात की थी। अबतक तो रियो की वापसी नहीं हुई है लेकिन अगर भविष्य में कंपनी के पास प्लान्स रहे तो उनकी वापसी जरूर हो सकती है।

ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिन्होंने द अंडरटेकर को हराया लेकिन वो टॉप स्टार नहीं बने

1- WWE में वापसी नहीं करना चाहते: जॉन मोक्सली

डीन एम्ब्रोज़ ने WWE से जाने के बाद अपना नाम बदला और ऑल एलीट रेसलिंग के पहले पीपीवी डायनामाइट में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने वहां की वर्ल्ड चैंपियनशिप को जीता।

हाल ही में जॉन मोक्सली से अपनी पुरानी कंपनी में वापस जाने के बारे में पूछा गया। इस बारे में बात करते हुए जॉन ने कहा था कि वो WWE में जाना पसंद नहीं करेंगे। इस वजह से कहा जा सकता है कि अब शायद ही द शील्ड का रीयूनियन होगाा।

1- WWE में वापसी करना चाहती हैं: ईवा मारी

ईवा मारी से ज्यादा लोग परिचित नहीं होंगे क्योंकि उन्होंने ज्यादा मैच नहीं लड़े हैं। ईवा पिछले चार सालों से रिंग में नहीं आयी है। टोटल डीवाज पर इस स्टार की कई विमेंस स्टार्स से बहस हो चुकी है।

इसके बावजूद वो रिंग में उनका सामना नहीं कर पायी। पिछले साल ईवा और बेली के बीच मैच टीज़ हुआ था। इससे साफ पता चलता है कि वो वापसी करने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें:- WWE की 5 विमेंस स्टार्स जिन्होंने मेंस की चैंपियनशिप जीती