AEW डायनामाइट का एपिसोड शानदार रहा। शो की शुरुआत जबरदस्त ब्रॉल से हुई थी। अंत में भी जॉन मोक्सली (Jon Moxley) का शानदार एक्शन और अपने टाइटल को फिर हासिल करने का प्रयास देखने को मिला। खैर, आइए AEW डायनामाइट के एपिसोड पर नजर डालते हैं। AEW डायनामाइट रिजल्ट्स:- कोडी रोड्स और लेंस आर्चर के बीच ब्रॉल देखने को मिला और यहां WWE दिग्गज जेक रॉबर्ट्स भी मौजूद थे। The #AmericanNightmare @CodyRhodes has heard enough! With taped fists, he's ready to FIGHT!Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama 8e/7c or https://t.co/GdI7QAsxEP for our International fans. #AEWonTNT @AEWonTNT pic.twitter.com/nR0ltkhFO1— All Elite Wrestling (@AEWrestling) May 14, 2020- बेस्ट फ्रेंड्स ने लूचासोरस और जंगल बॉय को हराया। मैच के बाद मार्को स्टंट पर वार्डलौ ने हमला किया। - हिराकु शिडा ने क्रिस स्टेटलैंडर, ब्रिट बेकर और पेनेलोप फोर्ड को फैटल 4 वे मैच में हराया।- कैनी ओमेगा और मैट हार्डी ने सैंटना और ओरटीज़ को पराजित किया।ये भी पढ़ें:- 3 बड़े WCW दिग्गज जिन्हें WWE ने कभी साइन नहीं किया.@The_MJF turned up the intensity after Lee slapped the taste buds out of his mouth!Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama or https://t.co/GdI7QAsxEP for our International fans. #AEWonTNT @AEWonTNT pic.twitter.com/GHP6Q5ezp1— All Elite Wrestling (@AEWrestling) May 14, 2020- MJF ने ली जॉनसन को बड़ी आसानी से हरा दिया। - क्रिस जैरिको ने कुछ ही समय में पाइनएप्पल पीट को हराया। मैच के बाद जैरिको ने एलीट को स्टेडियम स्टेमपेड मैच के लिए चैलेंज किया और इसमें बाद उन्होंने जवाब देने आए मैट हार्डी के वेंगार्ड को बेसबॉल बेट से तोड़ दिया।- ब्रोडी ली ने क्रिस्टोफर डेनियल्स को हराया। मैच के बाद जॉन मोक्सली ने एंट्री की और डार्क ऑर्डर पर हमला किया। दरअसल, जॉन की वर्ल्ड टाइटल ब्रोडी ली के पास है और मोक्सली वापस लेना चाहते थे। इसके बाद उन्होंने माइक में बताया कि डबल और नथिंग में वो ली को सबक सिखाएंगे। To put it bluntly - @JonMoxley is pissed and wants his #AEW World Championship back!Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama or https://t.co/GdI7QAsxEP for our International fans. #AEWonTNT @AEWonTNT pic.twitter.com/JGUQ97GZxF— All Elite Wrestling (@AEWrestling) May 14, 2020इस प्रकार से AEW के डायनामाइट का अंत हुआ। कंपनी ने बढ़िया काम किया वर्ल्ड टाइटल की स्टोरीलाइन शानदार साबित हो रही है। इसके अलावा स्टेडियम स्टेमपेड मैच को देखना भी रोचक होगा। ये भी पढ़ें:- WWE सुपरस्टार बैकी लिंच के बारे में 8 बातें जो आप नहीं जानते होंगे