AEW डायनामाइट का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ। AEW ने कुछ शानदार मैच तय किये थे और देखा जाए तो एपिसोड रोचक रहा। खैर, आइए AEW डायनामाइट में हुए सभी मैचों और सैगमेंट के नतीजों पर एक नजर डालते हैं।AEW Dynamite के रिजल्ट्स:- क्रिश्चियन ने AEW डायनामाइट की शुरुआत में मैट सिडल को हराकर एक अहम जीत हासिल की। रिकी स्टार्क्स ने प्रोमो कट किया और टीम टैज ने आकर पीछे से हमला किया लेकिन हैंगमैन पेज ने एंट्री करते हुए उन्हें बचाने की कोशिश की। इसके बावजूद हील सुपरस्टार्स का पलड़ा भारी रहा।Will @theAdamPage suffer the same fate at the hands of the FTW Champion @MrGMSI_BCage May 30 at #AEWDoN? Watch #AEWDynamite Now on @tntdrama! pic.twitter.com/k9piVTciIt— All Elite Wrestling (@AEW) May 20, 2021ये भी पढ़ें:- पूर्व चैंपियन ने अपने WWE डेब्यू के दौरान जॉन सीना पर किया बुरी तरह हमला, चैंपियनशिप बेल्ट पर पैर रखकर की थी सीना की बेइज्जती- जॉन मोक्सली और एडी किंग्सटन ने द एक्लेम्ड को टैग टीम मैच में हराया।- ईथन पेज और स्कॉर्पियो स्काई ने द स्टिंग और डार्बी एलिन को लेकर प्रोमो कट किया। द स्टिंग ने एंट्री की और दोनों सुपरस्टार्स उन्हें देखने लग गए। डार्बी ने आकर पीछे से दोनों पर हमला किया।- हिकारू शिडा ने रेबल को हराकर एक बड़ी जीत दर्ज की। मैच के बाद ब्रिट बेकर ने उनपर हमला किया और टाइटल पर स्टॉम्प लगाया।- कैनी ओमेगा और डॉन कैलिस ने बैकस्टेज ऑरेंज कैसिडी को बताया कि अगर वो अपने AEW टाइटल मैच के मौके को अभी छोड़ देते हैं तो भविष्य में उन्हें कैनी के खिलाफ चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच मिलेगा। कैसिडी ने वो कॉन्ट्रैक्ट का पेज फाड़ दिया लेकिन हील स्टार्स ने उन्हें सोचने का मौका दिया।- द इनर सर्कल ने प्रोमो कट करते हुए द पिनेकल के बारे में बात की। इस दौरान क्रिस जैरिको ने पिनेकल से मैच के चैलेंज को स्वीकारा। क्रिस जैरिको ने पिछले हफ्ते MJF द्वारा बेइज्जती करने का जवाब दिया।Challenge = Accepted. #StadiumStampede #AEWDoN Watch #AEWDynamite Now on TNT! pic.twitter.com/ijHC9x4iGb— All Elite Wrestling (@AEW) May 20, 2021ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का WWE में हुआ था खतरनाक मैच, 'चीटिंग' से रोमन बने थे यूनिवर्सल चैंपियन- जेड कार्गिल का इंटरव्यू देखने को मिल रहा था। मार्क स्टर्लिंग ने आकर कार्गिल के सामने उनकी मैनेजर बनने का ऑफर दिया। जेड इससे खुश दिखाई नहीं दी और उन्हें वापस भेज दिया।- सेरेना डीब ने रेड वैल्वेट को हराकर अपनी NWA विमेंस चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया।- एंथनी ओगोगो ने ऑस्टिन गन को एक सिंगल्स मैच में हरा दिया।- मिरो ने पिछले हफ्ते TNT चैंपियनशिप जीतने के मौके पर AEW में प्रोमो कट किया। इस दौरान लैंस आर्चर ने एंट्री की और दोनों के बीच बहस देखने को मिली।- द यंग बक्स ने वर्सिटी ब्लॉन्ड्स को हराकर अपनी AEW टैग टीम चैंपियनशिप को रिटेन किया। मैच के बाद जॉन मोक्सली और एडी किंग्सटन ने आकर टैग टीम चैंपियंस पर हमला किया।Not the Diors 😬 #AEWDynamite pic.twitter.com/jy7siwWQJi— All Elite Wrestling on TNT (@AEWonTNT) May 20, 2021इस तरह से AEW डायनामाइट का अंत देखने को मिला।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।