AEW रिजल्ट्स: स्टिंग ने दी पूरे रोस्टर को खतरनाक धमकी, चैंपियनशिप मैच में हुआ बवाल

AEW डायनामाइट का ये एपिसोड अच्छा रहा। साल के अंत में AEW ने अच्छा काम किया।इस शो में अच्छे मैच और अच्छे सैगमेंट देखने को मिले। AEW के इस शो में मेन इवेंट में अच्छा मैच देखने को मिला। साथ ही साथ कुछ नए चैंपियंस भी नजर आए। इस वजह से ये AEW शो कहा जाए तो हिट रहा।

Ad

ये भी पढ़ें: 2021 में होने वाले RAW के पहले एपिसोड में हिस्सा लेंगे 20 से ज्यादा WWE दिग्गज, कई सुपरस्टारर्स के नामों का हुआ खुलासा

AEW डायनामाइट रिजल्ट्स:

-द इनर सर्कल और टॉप फ्लाइट के बीच शुरूआत में ही एक अच्छा मैच देखने को मिला। ये मैच काफी लंबा भी रहा लेकिन इस मैच में काफी बवाल देखने को मिला। अंत में द इनर सर्कल ने शानदार जीत इस मैच में हासिल की।

Ad

-स्टिंग ने भी रिंग में अपना इंटरव्यू दिया और ये बताया कि उन्हें यहां आकर कैसा महसूस हो रहा है। इसके अलावा उन्होंने पूरे रोस्टर और मौजूदा चैंपियन को धमकी भी दी।

Ad

-द जुरासिक एक्सप्रेस और द डॉर्क ऑर्डर के बीच भी शानदार मैच इस बार इस शो में देखने को मिला। सभी सुपरस्टार्स ने काफी दम इस मैच में दिखाया। देखा जाए तो ये मैच सबसे बढ़िया साबित हुआ। कई अच्छे फिनिशिंग मूव्स का इस्तेमाल इस मैच में हुआ। काफी जद्दोजहद के बाद अंत में द जुरासिक एक्सप्रेस ने इस मैच में शानदार जीत हासिल की।

-पैक और द बूटचेर के बीच भी बढ़िया मैच हुआ। पैक ने इस मैच में बहुत अच्छा काम किया। ये मैच भी लंबा साबित हुआ और अंत में पैक ने ब्लैक एरो लगाकर शानदार जीत हासिल की।

ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो TLC 2020 के बाद ड्रू मैकइंटायर को WWE चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं

-डस्टिन रोड्स और एविल उनो के बीच भी इस शो में मैच देखने को मिला। ये मैच ज्यादा लंबा नहीं चला। डस्टिन रोड्स ने इस मैच में आसानी से जीत हासिल कर ली।

Ad

-हिकारू शिडा और एलेक्स गार्सिया के बीच बैकस्टेज में ही लड़ाई शुरू हो गई थी। हिकारूं ने गार्सिया को मैच के लिए चैंलेज कर दिया था। ये मैच भी जबरदस्त हुआ। हिकारू ने इस मैच में आसानी से जीत हासिल कर ली।मैच के बाद भी ब्रॉल फिर देखने को मिला था।

-द यंग बक्स और द एक्लेम्ड के की बीच AEW वर्ल्ड टैग टीम टाइटल मैच देखने को मिला।ये मैच भी लंबा चला और बहुत ही शानदार रहा। द यंग बक्स ने यहां पर अपना टाइटल अंत में डिफेंड कर लिया।

ये भी पढ़ें;- 5 बड़े सुपरस्टार्स जो 2021 में WWE चैंपियन बनते हुए नजर आ सकते हैं

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications