AEW डायनामाइट का ये एपिसोड अच्छा रहा। साल के अंत में AEW ने अच्छा काम किया।इस शो में अच्छे मैच और अच्छे सैगमेंट देखने को मिले। AEW के इस शो में मेन इवेंट में अच्छा मैच देखने को मिला। साथ ही साथ कुछ नए चैंपियंस भी नजर आए। इस वजह से ये AEW शो कहा जाए तो हिट रहा।ये भी पढ़ें: 2021 में होने वाले RAW के पहले एपिसोड में हिस्सा लेंगे 20 से ज्यादा WWE दिग्गज, कई सुपरस्टारर्स के नामों का हुआ खुलासाAEW डायनामाइट रिजल्ट्स:-द इनर सर्कल और टॉप फ्लाइट के बीच शुरूआत में ही एक अच्छा मैच देखने को मिला। ये मैच काफी लंबा भी रहा लेकिन इस मैच में काफी बवाल देखने को मिला। अंत में द इनर सर्कल ने शानदार जीत इस मैच में हासिल की।The dirty tactics of the #InnerCircle quickly played a major role in this opening tag team match!WATCH #AEWDynamite NOW on @TNTDrama. pic.twitter.com/3qry0jzYwE— All Elite Wrestling (@AEW) December 24, 2020-स्टिंग ने भी रिंग में अपना इंटरव्यू दिया और ये बताया कि उन्हें यहां आकर कैसा महसूस हो रहा है। इसके अलावा उन्होंने पूरे रोस्टर और मौजूदा चैंपियन को धमकी भी दी।The war of words raged on between #TeamTaz, @Sting & your TNT Champion @DarbyAllin.Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama. pic.twitter.com/gUncMvhStb— All Elite Wrestling (@AEW) December 24, 2020-द जुरासिक एक्सप्रेस और द डॉर्क ऑर्डर के बीच भी शानदार मैच इस बार इस शो में देखने को मिला। सभी सुपरस्टार्स ने काफी दम इस मैच में दिखाया। देखा जाए तो ये मैच सबसे बढ़िया साबित हुआ। कई अच्छे फिनिशिंग मूव्स का इस्तेमाल इस मैच में हुआ। काफी जद्दोजहद के बाद अंत में द जुरासिक एक्सप्रेस ने इस मैच में शानदार जीत हासिल की।-पैक और द बूटचेर के बीच भी बढ़िया मैच हुआ। पैक ने इस मैच में बहुत अच्छा काम किया। ये मैच भी लंबा साबित हुआ और अंत में पैक ने ब्लैक एरो लगाकर शानदार जीत हासिल की।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो TLC 2020 के बाद ड्रू मैकइंटायर को WWE चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं-डस्टिन रोड्स और एविल उनो के बीच भी इस शो में मैच देखने को मिला। ये मैच ज्यादा लंबा नहीं चला। डस्टिन रोड्स ने इस मैच में आसानी से जीत हासिल कर ली।.@dustinrhodes is on the comeback!Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama. pic.twitter.com/ts91JSIhN0— All Elite Wrestling (@AEW) December 24, 2020-हिकारू शिडा और एलेक्स गार्सिया के बीच बैकस्टेज में ही लड़ाई शुरू हो गई थी। हिकारूं ने गार्सिया को मैच के लिए चैंलेज कर दिया था। ये मैच भी जबरदस्त हुआ। हिकारू ने इस मैच में आसानी से जीत हासिल कर ली।मैच के बाद भी ब्रॉल फिर देखने को मिला था।-द यंग बक्स और द एक्लेम्ड के की बीच AEW वर्ल्ड टैग टीम टाइटल मैच देखने को मिला।ये मैच भी लंबा चला और बहुत ही शानदार रहा। द यंग बक्स ने यहां पर अपना टाइटल अंत में डिफेंड कर लिया।And New?!Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama. pic.twitter.com/5mRt1EaG2j— All Elite Wrestling (@AEW) December 24, 2020ये भी पढ़ें;- 5 बड़े सुपरस्टार्स जो 2021 में WWE चैंपियन बनते हुए नजर आ सकते हैं