AEW डायनामाइट का एपिसोड सफलतापूर्वक खत्म हो गया। AEW ने कुछ अच्छे मैच और सैगमेंट बुक किये थे और फैंस को शो पसंद आया होगा। खैर, आइए AEW डायनामाइट के नतीजों पर नजर डालते हैं।AEW डायनामाइट रिजल्ट्स:- एडी किंग्सटन ने लैंस आर्चर को सिंगल्स मैच में हरा दिया। मैच में दोनों ही सुपरस्टार्स के साथियों की इंटरफेरेंस जरूर हुई। मैच के बाद भी एडी, बुचर और ब्लेड ने मिलकर लैंस आर्चर पर जबरदस्त हमला किया।THIS IS A PURE FIGHT!WATCH #AEWDynamite NOW on @TNTDrama@MadKing1981 @LanceHoyt pic.twitter.com/SJbWFQEzkz— All Elite Wrestling (@AEW) January 28, 2021- जॉन मोक्सली/डीन एंब्रोज ने कैनी ओमेगा, गुड ब्रदर्स और यंग बक्स के साथ आने को लेकर बात की। साथ ही उन्होंने ओमेगा को अगले हफ्ते टैग टीम मैच के लिए बड़ी चेतावनी दी।- द स्टिंग और डार्बी एलिन का सैगमेंट देखने को मिला। उन्होंने यहां टीम टैज के गलत इल्जामों के बारे में बात की।- MJF और क्रिस जैरिको ने द वर्सिटी ब्लॉन्ड्स को जबरदस्त टैग टीम मैच में पराजित किया। मैच के बाद इनर सर्कल ने साथ मिलकर सेलिब्रेट किया लेकिन अभी भी MJF और सैमी गुवेरा के बीच अनबन देखने को मिली।- पैक का जबरदस्त प्रोमो देखने को मिला जहां उन्होंने बताया कि वो रे फीनिक्स के साथ मिलकर गुड ब्रदर्स और कैनी ओमेगा को सबक सिखाएंगे।ये भी पढ़ें;- WWE NXT रिजल्ट्स: चैंपियन पर मेन इवेंट में हुआ जानलेवा हमला, फेमस सुपरस्टार्स की चौंकाने वाली हार- कोडी रोड्स और सहायक शैकिल ओ'निल के बीच स्क्रीन द्वारा बात हुई। कोडी ने इस दौरान बताया कि वो अपनी पत्नी ब्रैंडी रोड्स के साथ मिलकर शैक और जेड कार्गिल का सामना करना चाहते थे लेकिन ब्रैंडी इस समय प्रेग्नेंट है। ऐसे में ये मैच संभव नहीं है। रेड वैल्वेट ने एंट्री की और कहा कि वो कोडी का साथ देते हुए शैक और जेड का सामना करेंगीं।.@SHAQ is ready. Will @CodyRhodes step up?WATCH #AEWDynamite Wednesdays at 8e/7c on @TNTDrama pic.twitter.com/oAauUZlWNF— All Elite Wrestling (@AEW) January 28, 2021- AEW में हैंगमैन पेज ने रायन निमिथ को सिंगल्स मैच में पराजित किया। दरअसल, रायन निमिथ असल में फेंमस WWE सुपरस्टार और वर्तमान SmackDown टैग टीम चैंपियन डॉल्फ ज़िगलर के भाई है। उनका शानदार डेब्यू देखने को मिला लेकिन उन्हें जरूर ही हार मिली। मैच के बाद मैट हार्डी ने पेज की तारीफ की और बताया कि वो एक जबरदस्त सुपरस्टार है।- जंगल बॉय ने डैक्स हार्वुड को सिंगल्स मैच में पराजित किया। मैच के दौरान दोनों ही रेसलर के साथियों को रिंगसाइड पर हथकड़ियों बांध दिया था। मैच के बाद ब्रॉल हुआ और FTR ने लूचासोरस पर हमला किया वो जंगल बॉय के बाल काटना चाहते थे लेकिन मार्को स्टंट और टॉप फ्लाइट ने आकर हील स्टार्स को भगाया।- AEW में टीम टैज ने डार्बी एलिन और द स्टिंग की चेतावनी का जवाब दिया। साथ ही उनसे बदला लेने के बारे में भी बात की।ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों रोमन रेंस को WrestleMania 37 में यूनिवर्सल चैंपियन बनकर जाना चाहिए- ब्रिट बैकर को शैना पर सबमिशन से एक आसान जीत मिली। मैच के बाद भी बैकर ने उनपर हमला किया लेकिन थंडर रोज़ा ने एंट्री की। ब्रिट और उनकी साथी भाग गईं।- MJF ने बैकस्टेज सैगमेंट में बताया कि अब वार्डलॉ कभी भी सैमी गुवेरा के मैच में इंटरफेयर नहीं करेंगे। दोनों एक- दूसरे को घूरने लगे।- यंग बक्स और गुड ब्रदर्स ने द डार्क ऑर्डर को एक जबरदस्त टैग टीम मैच में पराजित किया। रे फीनिक्स ने आकर यंग बक्स पर हमला किया। गुड ब्रदर्स ने उन्हें बचाया लेकिन जॉन मोक्सली ने एंट्री की। AEW चैंपियन कैनी ओमेगा ने उनपर हमला किया लेकिन वो जॉन को रोक नहीं पाए और मोक्सली ने उनपर हमला किया।.@ReyFenixMx won the High Flyer Award for a reason 🤯 #AEWDynamite pic.twitter.com/jdh9RIOEK1— All Elite Wrestling on TNT (@AEWonTNT) January 28, 2021इस तरह से AEW डायनामाइट के एपिसोड का अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।