AEW डायनामाइट का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ। शो की शुरुआत ही काफी अच्छे मुकाबले से हुई थी। साथ ही अंत में भी दिग्गज सुपरस्टार ने बड़ा मैच लड़ा। खैर, आइए AEW डायनामाइट के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर नजर डालते हैं।
AEW डायनामाइट रिजल्ट्स:
- AEW डायनामाइट की शुरुआत में MJF और वार्डलॉ ने एक टैग टीम मैच में सैमी गुवेरा और ओर्टिज़ को हराया। मैच के बाद कमेंट्री पर बैठे क्रिस जैरिको पर भी उन्होंने हमला किया।
- कैनी ओमेगा का इंटरव्यू देखने को मिला जहां उन्होंने अपने पूर्व टैग टीम पार्टनर हैंगमैन पेज के साथ होने वाले मुकाबले को लेकर चर्चा की।
- मिरो ने एक शानदार मुकाबले में ट्रेंट को सबमिशन से पराजित कर दिया। मैच के दौरान कई सारे सुपरस्टार्स की इंटरफेरेंस देखने को मिली।
- टैज ने AEW के मालिक टोनी खान को संदेश भेजा और उनसे पूछा कि आखिर ब्रायन केज और रिकी स्टार्क्स को फुल गियर पीपीवी में जगह क्यों नहीं मिली, जबकि उनकी रैंकिंग अच्छी है। साथ ही टैज ने कहा कि वो फुल गियर में जरूर नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें:- 3 कारण क्यों द शील्ड WWE इतिहास की सबसे अच्छी फैक्शन थी
- यंग बक्स ने एक जबरदस्त टैग टीम मैच में प्राइवेट पार्टी को हराया। मैच के बाद FTR ने एंट्री की और यंग बक्स पर हमला किया। उन्होंने यहां मैट जैक्सन के चोटिल पैर पर मुख्य रूप से हमला किया। कैनी ओमेगा और हैंगमैन पेज ने आकर अपने साथियों को बचाया।
- जॉन मोक्सली और एडी किंग्सटन आमने-सामने आए और उनके जबरदस्त प्रोमो देखने को मिले। एडी किंग्सटन ने एक बार फिर जॉन को चेताया।
- पैक का विंटेज प्रोमो देखने को मिला जहां उन्होंने बताया कि वो रिंग से दूर रहकर परेशान हो गए हैं। साथ ही वो जल्दी ही वापसी कर सकते हैं।
- नायला रोज़ ने रेड वैल्वेट को बड़ी आसानी से हरा दिया।
- AEW डायनामाइट के मेन इवेंट में कोडी रोड्स और गन क्लब ने एक टैग टीम मैच में डार्क ऑर्डर को हराया। मैच के बाद डार्क ऑर्डर के जॉन सिल्वर ने अपने विरोधियों पर हमला करने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं रहे। ऑरेंज कैसिडी ने यहां आकर जॉन पर हमला किया। इसके बाद कोडी रोड्स ने प्रोमो कट करते हुए शो का अंत किया। मैच में पूर्व WWE स्टार और ट्रिपल एच के अच्छे दोस्त बिली गन ने शानदार प्रदर्शन किया।
इस तरह से AEW डायनामाइट का अंत हुआ।
ये भी पढ़ें:- 3 चौंकाने वाले सुपरस्टार्स जिन्होंने अबतक WWE में एक भी चैंपियनशिप नहीं जीती है