AEW Dynamite रिजल्ट्स: जॉन मोक्सली ने लड़ा बड़ा मैच, दिग्गज की बड़ी जीत

AEW डायनामाइट
AEW डायनामाइट

AEW डायनामाइट का एपिसोड जबरदस्त रहा। पिछले हफ्ते AEW ने TV से ब्रेक लिया था और उनकी फिर डायनामाइट के साथ वापसी हुई। शो की शुरुआत और अंत दोनों ही शानदार रहे जहां हमेशा की तरह कुछ बढ़िया मैच देखने को मिले। खैर, आइए नजर डालते हैं AEW डायनामाइट के एपिसोड में देखने को मिले सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों के बारे में।

# कोडी रोड्स vs डार्बी एलिन

शो की शुरुआत एक जबरदस्त मैच के साथ देखने को मिली जहां नए सुपरस्टार को दिग्गज के सामने मैच लड़ने का मौका मिला। मैच की शुरुआत धीमी रही लेकिन अंत तक मैच रोमांचक बन गया। अंतिम समय में नी स्ट्राइक का उपयोग करते हुए कोडी ने कॉफिन ड्राप पर एलिन को पिन कर दिया।

नतीजा: कोडी ने एलिन को पिनफॉल की मदद से हराया

# SCU का बैकस्टेज सैगमेंट

SCU ने बैकस्टेज इंटरव्यू में 2020 के बारे में बात की। इस दौरान टैग टीम चैंपियन के नए चैलेंजर्स पर चर्चा हुई। इतनी ही देर में सैमी गुवेरा की एंट्री हुई और उन्होंने क्रिस्टोफर डेनियल्स का मजाक बनाया। AEW ने इसके साथ ही अगले हफ्ते के लिए सैमी गुवेरा और क्रिस्टोफर डेनियल्स के बीच मैच बुक कर दिया।

# रिहो vs नायला रोज़ vs डॉक्टर ब्रिट बेकर vs हिकारू शिडा ( AEW विमेंस चैंपियनशिप)

यह 4 वे मैच बढ़िया रहा। AEW के विमेंस डिवीज़न में आजतक इससे रोमांचक मैच देखने को नहीं मिला। चारों सुपरस्टार्स ने बढ़िया प्रदर्शन किया। कई सारे अच्छे मूव्स और फिनिशर्स देखने को मिले। खैर, अंत में बेकर और शिडा के बीच लड़ाई चल रही थी लेकिन रिहो ने बीच में आकर रोल-अप की मदद से जीत हासिल की।

नतीजा: रिहो ने चैंपियनशिप को रिटेन किया

मैच में बाद नायला रोज़ ने पीछे से आकर रिहो पर अटैक किया और उन्हें टेबल में पटक दिया।

ये भी पढ़ें:- 8 बड़े सुपरस्टार्स जिन्होंने इस दशक में चौंकाने वाली वापसी की

# जॉन मोक्सली vs ट्रेंट बरेटा

जॉन मोक्सली और ट्रेंट के बीच पहले ही मैच तय कर दिया था। डायनामाइट के एपिसोड पर यह जबरदस्त मैच देखने को मिला। दोनों सुपरस्टार्स ने बढ़िया शुरुआत की। बीच में ऑरेंज कसीडी ने भी एंट्री की लेकिन इसके बाद भी मोक्सली ने अपने फिनिशर की मदद से ट्रेंट को हराया।

नतीजा: जॉन मोक्सली ने ट्रेंट को पिनफॉल की मदद से हराया

मैच के बाद सैमी गुवेरा ने एरिना में एंट्री की और उन्होंने मोक्सली को लेकर एक प्रोमो कट किया। इसके बाद क्रिस जैरिको ने आकर जॉन मोक्सली को इनर सर्कल जॉइन करने के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि जॉन फैक्शन के लीडर बन सकते हैं। इसके अलावा उन्हें 49% का कंट्रोल भी मिलेगा। क्रिस ने मोक्सली को एक कार देने का वादा भी किया है। खैर, जॉन मोक्सली ने अगले हफ्ते जवाब देने के बारे में कहा है।

ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिनके Royal Rumble को जीतने के सबसे ज्यादा चांस है

# डस्टिन रोड्स vs सैमी गुवेरा

सीमा गुवेरा और डस्टिन रोड्स के बीच एक जबरदस्त मैच देखने को मिला। इतनी उम्र के बाद भी डस्टिन जबरदस्त मैच देने में सक्षम है। मैच में कई मौकों पर जेक हेगर की इंटरफेरेंस हुई। अंत में गुवेरा ने अपना मूव लगाया, इसके अलावा मैच में इंटरफेयर करते हुए हेगर ने लो-ब्लो लगा दिया। इस वजह से सैमी का पलड़ा भारी रहा।

नतीजा: सैमी ने डस्टिन रोड्स को पिनफॉल की मदद से हराया

# प्रोमो और इंटरव्यू

मैच के बाद कई सारे प्रोमो सैगमेंट और इंटरव्यू देखने को मिले। पहले MJF और वार्डलौ ने आकर प्रोमो कट किया और इस दौरान कोडी के बारे में बात की। इसके अलावा जुरासिक एक्सप्रेस ने बैकस्टेज इंटरव्यू में 2020 के बारे में बात की। रिहो और क्रिस स्टेटलैंडर के बीच भी इंटरव्यू के दौरान अनबन नजर आयी। कई सारे सैगमेंट्स के बाद मेन इवेंट आया।

ये भी पढ़ें:-5 मौके जब सुपरस्टार्स पांच मिनट से ज्यादा WWE चैंपियनशिप अपने पास नहीं रख पाए

# लूचा ब्रोज़ और पैक vs द एलीट (यंग बक्स और कैनी ओमेगा)

दोनों टीमों के बीच पहले भी जबरदस्त मैच हो चुके हैं और आज वह फिर आमने-सामने आए। दोनों टीम के पास जबरदस्त सुपरस्टार्स थे और इस वजह से मैच अच्छा बनना लगभग तय है। कैनी ओमेगा और पेंटागन जूनियर ने मैच की शुरुआत की। अंत तक मैच रोमांच बन गया जहां हाई-फ्लाइंग एक्शन देखने को मिला।

लूचा ब्रोज़ और पैक ने अच्छा काम किया लेकिन वह मैच में जीत हासिल नहीं कर पाए। अंतिम दौर में ओमेगा ने रे फीनिक्स पर फिनिशर का उपयोग किया और मैच में जीत हासिल की।

नतीजा: द एलीट ने पिनफॉल की मदद से पैक और लुचा ब्रोज़ को हराया

मैच के बाद कोडी ने रिंग में आकर द एलीट के साथ सेलिब्रेशन किया। इस दौरान कोडी ने हैंगमैन पेज को पार्टी जॉइन करने के लिए रिंग में बुलाया लेकिन उन्होंने इसपर इनकार कर दिया। इस प्रकार से शो का अंत हुआ।

ये भी पढ़ें:- 25 बड़े WWE सुपरस्टार्स और उनकी पीपीवी में पहली सिंगल्स जीत