AEW का दूसरा शो आनेवाला है और इसको लेकर सभी काफी उत्साहित हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि पहला शो काफी अच्छा था और उसको फैंस ने हाथों हाथ लिया था। इसकी वजह से रैसलिंग जगत में भूचाल आ गया और अब लोग प्रोमो से ज़्यादा एक्शन पर ध्यान देते हैं। पिछले शो के अंत में जॉन मोक्स्ली का आना ना सिर्फ AEW को वो पुश दिलाने में कारगर रहा बल्कि अब हर कोई आज हो रहे शो में उनके मैच और नतीजे पर नज़र गड़ाए हुए है।
ये भी पढ़ें: AEW Double or Nothing रिजल्ट्स, 25 मई 2019: दो भाइयों के बीच हुआ खूनी मैच
आज हो रहे शो में हर मैच महत्वपूर्ण है, और इस आर्टिकल में हम मैच के साथ साथ उसके परिणाम पर भी एक नज़र डालेंगे। आइए आपको बताते हैं कि हर मैच में क्या होगा:
#8 नायला रोज़ vs रिहो vs यूका सकाजाकी
इन तीनों का प्रदर्शन हमेशा ही अच्छा रहा है। इस समय सबकी निगाहें इस महिला रैसलर्स वाले मैच पर हैं क्योंकि इस मैच को काफी ज़्यादा हाइप प्राप्त है। ब्रैंडी रोडस इस डिवीज़न को देख रही हैं। ये काफी हद तक मुमकिन है कि इस मैच को प्राथमिकता मिले। ये रैसलर्स अपने प्रदर्शन से WWE को सोचने पर मजबूर कर देंगी। इस समय दुनिया कि सबसे बड़ी रैसलिंग कंपनी को AEW से कड़ी टक्कर मिल रही है। अगर ये मैच उस तरह का प्रदर्शन करता है जैसी उम्मीद है तो आप और हम इसके बारे में ही बात कर रहे होंगे।
इस मैच को नायला रोज़ जीत सकती हैं, लेकिन अंतिम फैसले के आने तक हमें इसका इंतज़ार करना होगा।
WWE News in Hindi, रॉ और स्मैकडाउन के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#7 जेबेली vs माइकल नाकाज़ावा
ये दोनों रैसलिंग की दुनिया में एक बड़ा नाम हैं। ये मैच काफी ज़बरदस्त एक्शन से भरपूर होगा। इन दोनों के अंदर हुनर है और एक्शन उससे भी बेहतर। जब ये मैच टीवी पर आएगा तो आपको हैंगमैन पेज वाले मैच की याद आएगी।
इस मैच को माइकल नाकाज़ावा जीत सकते हैं। जब कंपनी टीवी प्रोग्रामिंग में आएगी तो इनके बीच एक लड़ाई के लिए इसका इस्तेमाल हो सकता है।
#6 SCU vs बेस्ट फ़्रेंड्स vs प्राइवेट पार्टी
इस ट्रिपल थ्रेट मैच का धमाल ये है कि इसकी वजह से टैग टीम रैसलिंग को काफी अच्छी पहचान मिलेगी। आनेवाले समय में मैचेज को लेकर फैंस के साथ साथ रैसलिंग जगत में भी काफी हलचल रहेगी। इसको SCU जीत सकते हैं क्योंकि ये टीम दमदार है और एक्शन करने में भी धमाकेदार है।
#5 क्रिस्टोफर डेनियल्स vs CIMA
क्रिस्टोफर डेनियल्स रैसलिंग में एक जाना पहचाना नाम हैं जबकि CIMA अभी उनके मुकाबले काफी नए हैं। इसके बावजूद दोनों कि रैसलिंग स्टाइल्स काफी अच्छी और धमाकेदार हैं। इनके काम को फॉलो करने वाले ये जानते हैं कि ये रिंग के अंदर किस स्तर का प्रदर्शन करते हैं। अब ये देखना होगा कि क्या ये वही धमाल रिंग में मचा पाते हैं या नहीं? इस मैच को क्रिस्टोफर डेनियल्स जीत सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 भारतीय जिन्हें All Elite Wrestling द्वारा भविष्य में साइन किया जाना चाहिए
#4 एडम पेज vs जिमी हैवोक vs जंगल बॉय vs MJF
जब चार ज़बरदस्त रैसलर्स रिंग में हों तो सिर्फ अच्छा एक्शन ही देखने को मिलता है और वही इस मैच में भी होगा। कंपनी टीवी प्रोग्रामिंग में आने से पहले अपना बेस तैयार करना चाहेगी। उस वजह से MJF का जीतना एक अच्छा कदम है।
#3 कैनी ओमेगा, मैट जैक्सन और निक जैक्सन (द एलीट) vs लेरेडो किड, पैंटागन जूनियर और रे फीनिक्स (लूचा ब्रोज़)
इस मैच में कैनी ओमेगा तथा मैट जैक्सन और निक जैक्सन (द एलीट) होंगे जिनको अपने अगले विरोधियों के बारे में मालूम है। कोडी रोड्स और उनके भाई, द एलीट के अगले विरोधी हैं जबकि कैनी ओमेगा और जॉन मोक्सली आनेवाले समय में लड़ेंगे। इसकी वजह से इस मैच में उनका दखल काफी हद तक मुमकिन है। कैनी और द एलीट इस मैच के विजेता होंगे जिसकी वजह से उनके आने वाले मैच को भी काफी अच्छा पुश मिलेगा।
#2 कोडी रोड्स vs डार्बी एलन
अगर आपने कोडी का पिछले मैच देखा हो तो आप ये जानते होंगे कि वो कितना ज़बरदस्त मैच लड़ सकते हैं। इस मैच में द एलीट की वजह से डार्बी एलन मैच जीत सकते हैं।
#1 जॉन मोक्स्ली vs जोई जनेला
इस मैच का क्या स्तर है उसे जानने के लिए कंपनी द्वारा कुछ वक़्त पहले किया गया अनाउंसमेंट देखना ज़रूरी है। AEW ने ट्विटर पर जारी किए एक वीडियो में इस बात को कहा और तुरंत ही इस मैच को एक अस्वीकृत मैच बना दिया। इसकी वजह से अगर मैच के दौरान दोनों रैसलर्स को कोई नुकसान होता है तो उसके लिए कंपनी ज़िम्मेदार नहीं होगी। ये एक अच्छा तरीका है जिससे आप ना सिर्फ शो बल्कि रैसलर्स के किरदारों को भी एक चर्चा का विषय बना दें।
अब अगर कंपनी जॉन को कमज़ोर नहीं दिखाना चाहती तो उन्हें ये मैच जीतना चाहिए। अगर वो हारते भी हैं तो सिर्फ कैनी ओमेगा के दखल पर ही ऐसा हो सकता है। इस तरह से इनके बीच लड़ाई भी चलती रहेगी और जॉन कमज़ोर भी नहीं दिखेंगे।