करीब दो साल पहले WWE को टक्कर देने के लिए AEW प्रमोशन आया था। WWE के कई सुपरस्टार्स भी इसका हिस्सा बन गए। WWE के लिए लगाता ये खतरा बना हुआ है लेकिन हाल ही में एक अच्छी खबर सामने आई है। AEW के मालिक टोनी खान(Tony Khan) ने कह दिया है कि वो WWE के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है। साथ ही उन्होंने ये कहा कि वो उनके जैक्सनविल आने के लिए भीख मांगते हैं। ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE में सैथ राॅलिंस और सिजेरो के फ्यूड के दौरान देखने को मिल सकती हैHad to go and check for myself. Yep. ✔️@TonyKhan's location. pic.twitter.com/5Yx1VKX5AV— JJ Williams (@JJWilliamsWON) February 10, 2021WWE को लेकर टोनी खान ने दिया बड़ा बयानWWE के साथ पार्टनरशिप के लिए टोनी खान ने काफी मजेदार बयान इस बार दिए है। ये बयान जानकर आपको भी हैरानी होगी क्योंकि टोनी खान ऐसा कहेंगे ये किसी को नहीं पता था। हाल ही में पॉडकास्ट में उन्होंने कह दिया कि वो WWE और NXT के साथ पार्टनरशिप के लिए हमेशा तैयार है किसी के लिए भी दरवाजे खुले हुए है। ये भी पढ़ें:रोमन रेंस के खिलाफ हुए मैच में केविन ओवेंस को लगी चोट को लेकर अपडेट सामने आया, WWE SmackDown में लिया अपना बदलाउन्होंने कहा, WWE का बहुत ज्यादा स्वागत है। पहले भी मैं कह चुका हूं कि उनके लिए कभी भी मेरे दरवाजे खुले हैं। वो आए और मेरा खटखटाए। अगर ये आकर मेरा दरवाजा खटखटाते हैं तो मेरे लिए खुशी की बात होगी और मैं स्वागत करूंगा। प्लीज आप आओ। मुझे बहुत अच्छा लगेगा। जैक्सनविल आओ मैं आपसे भीख मांगता हूं। टोनी खाने ने ये भी कहा कि वो किसी के साथ भी काम करेंगे तो हमेशा ईमानदारी से काम करेंगे। धीरे-धीरे अब AEW का बड़ा नाम हो रहा है क्योंकि कई बड़े दिग्गज यहां है। WWE से रिलीज किए गए कई सुपरस्टार्स ने अपना डेब्यू AEW में कर लिया है। डीन एंब्रोज, क्रिस जैरिको और स्टिंग जैसे दिग्गज पहले WWE का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन वो अब AEW का हिस्सा है। ये भी पढ़ें:- WWE Rumor Roundup: सुपरस्टार्स के नाराज होने का कारण, वर्तमान चैंपियन ने विंस मैकमैहन का आर्डर मानने से किया था इनकारखैर टोनी खान ने WWE के साथ काम करने की इच्छा जताई है लेकिन सभी जानते हैं विंस मैकमैहन ऐसा नहीं करेंगे। WWE को इस मुकाम तक ले जाने के लिए विंस मैकमैहन ने काफी मेहनत की है। और वो इतनी आसानी से किसी और प्रमोशन के साथ काम नहीं करेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।