AEW Revolution काफी शानदार इस बार रहा और फैंस ने भी इसकी तारीफ की। शो में कैनी ओमेगा(Kenny Omega) और पूर्व WWE सुपरस्टार डीन एंब्रोज(जॉन मोक्सली)(Dean Ambrose) ने फैंस का दिल जीत लिया। दोनों के बीच AEW चैंपियनशिप के लिए हुए एक्सप्लोडिंग बार्ब्ड वायर मैच हुआ। ये मैच काफी खतरनाक था और देखने वालों की रूह कांप गई थी। पूर्व WWE चैंपियन डीन एंब्रोज ने एक बार फिर बता दिया कि क्यों उन्हें बड़ा रेसलर माना जाता है।This is a bloody war! Who will survive?Order #AEWRevolution now on all major providers, @brlive, and @FiteTV (international fans) pic.twitter.com/eWivEMlug1— All Elite Wrestling (@AEW) March 8, 2021ये भी पढ़ें:- AEW Revolution रिजल्ट्स: जॉन मोक्सली हुए बुरी तरह लहूलुहान, 61 साल के दिग्गज सुपरस्टार ने की धमाकेदार वापसीपूर्व WWE सुपरस्टार डीन एंब्रोज ने लड़ा खतरनाक मैचपूर्व WWE चैंपियन डीन एंब्रोज का रेसलिंग में बहुत बड़ा नाम है और इस समय वो जॉन मोक्सली नाम से AEW में परफॉर्म कर रहे हैं। इस बार Revolution के मेन इवेंट में उनका शानदार मैच कैनी ओमेगा के साथ हुआ। ये एक्सप्लोडिंग बार्ब्ड वायर मैच था और दोनों सुपरस्टार इस मैच में बुरी तरह लहूलुहान हो गए थे। हालांकि कैनी ओमेगी ने एक बार फिर AEW चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।ये भी पढ़ें:- WrestleMania 37 को लेकर पूरी जानकारी: कब और कहां होगा आयोजन, शो में WWE फैंस होंगे मौजूद.@JonMoxley used the barbed wire wrapped chair as a saw to escape!Order #AEWRevolution now on all major providers, @brlive, and @FiteTV (international fans) pic.twitter.com/FZ4jN4cr4w— All Elite Wrestling (@AEW) March 8, 2021यह भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजें जो WrestleMania में ऐज द्वारा रोमन रेंस को हराने के बाद देखने को मिल सकती हैकैनी ओमेगा और डीन एंब्रोज ने फैंस को बहुत ही शानदार मैच दिया। इस मैच के बाद ट्विटर पर भी फैंस ने इनकी तारीफ की। पूरे मैच में देखा जाए तो खून ही खून दोनों सुपरस्टार्स का बहा। डीन एंब्रोज के चेहरे की हालत तो पहले ही खराब हो गई थी। दोनों ने एक दूसरे पर वायर से बुरी तरह हमला कर चोटिल किया और शानदार मैच दिया। रिंग के चारों तरफ वायर बंधा हुआ था और रिंग के बाहर भी कुछ ऐसा ही हाल था। मैच के दौरान ब्लास्ट भी हुआ और सभी डर गए। फैंस भी इस मैच को देखकर जरूर सहम गए होंगे क्योंकि किसी ने सोचा नहीं था कि ये इतना खतरनाक मैच होगा।कुल मिलाकर देखा जाए तो डीन एंब्रोज की इस बार पूरे रेसलिंग वर्ल्ड में तारीफ हो रही है। WWE में भी इस तरह के मैचों के लिए डीन एंब्रोज को काफी जाना जाता था और AEW में भी वो ऐसे ही नए कारनामे कर सभी को चौंका रहे हैं। हालांकि एक बुरी खबर ये है कि वो चैंपियनशिप हार गए लेकिन अपने प्रदर्शन से सभी को उन्होंने प्रभावित कर दिया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।