AEW स्टार शॉन स्पीयर्स (Shawn Spears) ने खुलासा किया है कि वह WWE छोड़ने के बारे में बहुत आश्वस्त नहीं थे। उन्हें WWE छोड़ने को लेकर बहुत संदेह था। लेकिन अंत में उन्होंने अपनी रिलीज का अनुरोध किया और AEW में चले गए।यह भी पढ़ें: 6 स्टोरीलाइन जिन्होंने WWE सुपरस्टार्स के करियर को बचा लियाशॉन स्पीयर्स जिन्हें WWE में टाय डिलिंजर के नाम से जाना जाता था। उन्होंने फरवरी 2019 में अपनी रिलीज के लिए कहा था। उन्होंने इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने फैसले की घोषणा की और तीन दिन बाद कंपनी द्वारा उन्हें रिलीज किया गया। View this post on Instagram A post shared by “The Chairman” SHAWN SPEARS ™️ (@theshawnspears)हाल ही में Inside The Ropes के साथ बातचीत के दौरान शॉन स्पीयर्स ने बताया कि कैसे उन्होंने WWE छोड़ने का फैसला किया।मैं पहले यह फैसला लेने के लिए आत्मविश्वास नहीं जुटा पा रहा था। हर हफ्ते काम पर जाने के दौरान में कई बातें सोचता था जैसे कि मेरी मंगेतर भी वही काम करती थी, और मेरे बहुत सारे अच्छे दोस्त भी थे। इसलिए कंपनी को छोड़ने का फैसला लेना थोड़ा कठिन था।स्पीयर्स ने कहा कि वह बहुत सोचने के बाद यह फैसला लिया और वह भविष्य में इस बात को लेकर पछताना नहीं चाहते थे कि उन्होंने यह कदम नहीं उठाया।मुझे NXT का हमेशा ही समर्थन मिला। लेकिन मेरे लिए यह एक दुविधा भरी स्थिति भी थी। मैं AEW के साथ जोड़ने के बारे में हमेशा सोचता था। खासकर जब आपको पता हो कि आप की उम्र 30 से 40 साल के बीच है और आपके पास बहुत लंबा रेसलिंग करियर नहीं बचा है। इसलिए मैंने एक रिस्क लिया क्योंकि मैं भविष्य में इस बात को लेकर पछताना नहीं चाहते थे कि यह कदम नहीं उठाया।यह भी पढ़ें: भारतीय मूल के पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल को मिलने वाला है जबरदस्त पुश, पुराने दोस्त के खिलाफ होगा मैच?अपनी WWE रिलीज़ के बाद AEW में शॉन स्पीयर्स शॉन स्पीयर्स ने AEW के लिए अपने पहले पे-पर-व्यू, डबल ऑर नथिंग से डेब्यू किया। वह कैसीनो बैटल रॉयल का हिस्सा थे लेकिन इसे जीतने में असफल रहे।What did you think of the unprotected chair shot @CodyRhodes took from @Perfec10n last night at AEW Fyter Fest?#InTheKliq #AllEliteWrestling #AEW #FyterFest #Wrestling #CodyRhodes #ShawnSpears pic.twitter.com/lGUv8hAU8r— InTheKliq (@inthekliq) June 30, 2019AEW में शॉन स्पीयर्स वर्तमान समय में द पिनेकल टीम का हिस्सा है। उन्होंने पिछले हफ्ते AEW में ब्लड एंड गट्स में अपनी पहली बड़ी जीत हासिल की जब उन्होंने क्रिस जैरिको के इनर सर्कल को हराया।यह भी पढ़ें: रोमन रेंस को WWE में जल्द मिल सकता है बड़ा धोखा, दिग्गज का चौंकाने वाला खुलासाWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाए।