AEW WrestleDream Final Match Card: AEW का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट WrestleDream होने वाला है। यह रेसलड्रीम (WrestleDream) का दूसरा एडिशन है। बता दें, AEW WrestleDream का आयोजन NJPW के फाउंडर एंटोनियो इनोकी के सम्मान में करती है जिनका 1 अक्टूबर 2022 को निधन हो गया था। इस साल इवेंट के लिए 10 धमाकेदार मुकाबले बुक कर दिए गए हैं। इनमें से एक मैच प्री शो जबकि बाकी मैच मेन शो में देखने को मिलने वाले हैं।
बता दें, WrestleDream में होने वाले 10 मैचों में से 7 टाइटल मुकाबले हैं और इस इवेंट में AEW की कई चैंपियनशिप के साथ Ring of Honor के भी दो बड़े टाइटल डिफेंड किए जाने वाले हैं। इसके साथ ही जॉन मोक्सली, ब्रायन डेनियलसन जैसे बड़े स्टार्स इस इवेंट में कम्पीट करने वाले हैं। वहीं, कुछ महीने पहले WWE छोड़ने वाले रिकोशे को WrestleDream में चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है।
AEW WrestleDream 2024 का आयोजन कब और कहां होने वाला है?
AEW WrestleDream 2024 का 12 अक्टूबर (भारत में 13 अक्टूबर) को लाइव प्रसारण किया जाने वाला है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन टेकोमा, वाशिंगटन के टेकोमा डोम में किया जाने वाला है।
AEW WrestleDream को भारत में फैंस कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं?
- AEW WrestleDream का भारत में 13 अक्टूबर को लाइव प्रसारण किया जाने वाला है। भारत में इसका सुबह 5:30 बजे से प्रसारण होगा। भारतीय फैंस इस इवेंट को Eurosport टीवी चैनल पर देख सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन Jio Tv के माध्यम से भी इसे Eurosport पर देखा जा सकता है।
AEW WrestleDream का फाइनल मैच कार्ड इस प्रकार है:
प्री शो:
- ) एटलांटिस जूनियर को सिंगल्स मैच में ब्रायन केज के खिलाफ ROH वर्ल्ड टेलीविजन चैंपियनशिप डिफेंड करनी है।
मेन शो:
- ) क्रिस जैरिको को ROH वर्ल्ड चैंपियन मार्क ब्रिस्को के खिलाफ टाइटल मैच लड़ने का मौका मिलेगा।
- ) डार्बी एलिन और ब्रॉडी किंग का सिंगल्स मैच में आमना-सामना होगा।
- ) जैक पैरी सिंगल्स मैच में कात्सुयोरी शिबाटा के खिलाफ AEW TNT चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे।
- ) विल ऑस्प्रे थ्री-वे मैच में रिकोशे और कोनोसुके ताकेशिता के खिलाफ AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप दांव पर लगाने वाले हैं।
- ) प्राइवेट पार्टी को द यंग बक्स के खिलाफ AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलेगा।
- ) मरीया मे सिंगल्स मैच में विलो नाईटइंगेल के खिलाफ AEW विमेंस चैंपियनशिप दांव पर लगाएंगी।
- ) हैंगमैन पेज और जे व्हाइट का सिंगल्स मैच में आमना-सामना होगा।
- ) MxM कलेक्शन (मंसूर & मेसन मेडन) vs द अक्लेम्ड (एंथोनी बोवेंस & मैक्स कास्टर) का टैग टीम मैच देखने को मिलेगा।
- ) ब्रायन डेनियलसन को जॉन मोक्सली के खिलाफ मैच में अपनी AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप दांव पर लगानी होगी।