WWE में एजे स्टाइल्स का बहुत बड़ा नाम है। काफी कम सालों में एजे स्टाइल्स ने WWE में बड़ी सफलता हासिल कर ली है। हाल ही में ट्विच स्ट्रीम पर एजे स्टाइल्स ने AEW को लेकर बात की। पिछले साल से लगातार ये खबरें आ रही है कि एजे स्टाइल्स AEW में जा सकते हैं। और कहा भी जा रहा था कि उनके पास ऑफर भी आया था।
WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स ने यहां साफ कर दिया कि पिछले साल AEW के साथ प्रमोशन को लेकर वो बात कर रहे थे। इस दौरान एजे स्टाइल्स ने ये भी कहा कि WWE के साथ वो एक बिजनेस कॉन्ट्रैक्ट में है। और जब ये खत्म हो हुआ था तो फिर AEW के साथ वो बातचीत में थे। हालांकि एजे स्टाइल्स ने कहा कि पैसे को लेकर कोई बात नहीं हुई थी। यानि की अभी तो वो कहीं नहीं जाने वाले हैं और जब कॉन्ट्रैक्ट WWE के साथ खत्म होगा तो आगे AEW में जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Clash of Champions में होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच में जुड़ी नई शर्त, फैंस को मिलेगा सरप्राइज
WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स ने कही बड़ी बात
एजे स्टाइल्स ने कहा,
मेरे और AEW के बीच बात हुई थी। ये एक बिजनेस हैं। मेरा कॉन्ट्रैक्ट WWE के साथ खत्म हो गया था। इस दौरान ये बातचीत की घटना हुई थी। द यंग बक्स मेरे काफी अच्छे दोस्त हैं। हालांकि पैसों को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई थी। लेकिन AEW के साथ बात हुई थी। क्योंकि सभी को पता है ये सब बिजनेस हैं।
दरअसल एजे स्टाइल्स को AEW अपने पहले एपिसोड में ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन के साथ लाना चाहता था। लेकिन एजे स्टाइल्स ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट फिर से साइन कर लिया था। इस वजह से AEW का प्लान सफल नहीं हो पाया था। अगर एजे स्टाइल्स AEW में आते तो उन्हें WWE से ज्यादा पैसा मिलता। लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं है।
एजे स्टाइल्स ने ये बात साफ कर दी है कि उनकी बातचीत हुई थी। लेकिन पैसोंं को लेकर कोई बात वहां पर नहीं हुई थी। AEW के साथ वो लगातार कॉल पर थे इस बात का खुलासा किया है। वैसे एजे स्टाइल्स इतने बड़े सुपरस्टार हैं कि उन्हें कोई भी कंपनी लेने को तैयार हो जाएगी। वैसे भी इस समय WWE से जो भी सुपरस्टार रिलीज हो रहे हैं वो सब AEW का ही रूख कर रहे हैं। और आने वाले समय में एजे स्टाइल्स भी इस लिस्ट में शामिल होते हैं तो फिर उन्हें बहुत पैसा मिलेगा। हालांकि WWE फैंस ये बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि एजे स्टाइल्स AEW में जाएं। ये WWE के लिए बहुत बड़ा नुकसान होगा। एजे स्टाइल्स की फैन फॉलोविंग काफी तगड़ी है।