AJ Styles Defeated Finn Balor: WWE Raw के हालिया एपिसोड में दो पूर्व दोस्त आपस में आमने-सामने आए। उन्होंने फैंस को एक यादगार मैच दिया। हम एजे स्टाइल्स (AJ Styles) और फिन बैलर (Finn Balor) की बात कर रहे हैं, जिन्होंने Raw का सबसे अच्छा मुकाबला दिया। एजे ने जीत दर्ज की और अब चैंपियनशिप मैच पाने के करीब पहुंच चुके हैं।
Raw में एजे स्टाइल्स और फिन बैलर की भिड़ंत हुई। दोनों ही NJPW में काम कर चुके हैं और बुलेट क्लब के समय से एक-दूसरे को जानते हैं। उनके बीच बहुत बड़ा इतिहास रहा है और इसी वजह से उन्हें Raw में आमने-सामने देखना खास था। दोनों के बीच यह मैच रेसलिंग के हिसाब से एकदम जबरदस्त रहा और WWE ने भी इसे पर्याप्त समय दिया।
हमेशा की तरह जजमेंट डे के सदस्यों ने दखल दिया। एजे स्टाइल्स ने उन्हें संभाला। अचानक पेंटा ने एंट्री की और जजमेंट डे मेंबर्स पर अटैक कर दिया। फिन बैलर का ध्यान इसी के चलते भटक गया और एजे स्टाइल्स ने रिकवर कर लिया। उन्होंने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन बैलर को फिनॉमिनल फोरआर्म मूव दिया और पिन करके जीत अपने नाम कर ली। स्टाइल्स के पास अब इस जीत से काफी अच्छा मोमेंटम आ गया है।
WWE में एजे स्टाइल्स का जल्द हो सकता है मौजूदा चैंपियन से सामना
डॉमिनिक मिस्टीरियो मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं और एजे स्टाइल्स की नज़र इस टाइटल पर है। WWE Raw के पिछले हफ्ते के एपिसोड में स्टाइल्स ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को कंफ्रंट किया था और बताया था कि जब मिस्टीरियो, पेंटा से निपट लेंगे, तो उन्हें टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे। Backlash 2025 में डॉमिनिक ने पेंटा को पराजित किया और अपनी चैंपियनशिप रिटेन की।
Raw में स्टाइल्स ने जजमेंट डे के सबसे बड़े स्टार फिन बैलर को हरा दिया है। इसी वजह से स्टाइल्स साफ तौर पर अब आईसी टाइटल के लिए बड़े दावेदार बन चुके हैं। वो Raw के आने वाले किसी एपिसोड में डर्टी डॉम को कंफ्रंट कर सकते हैं और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच ऑफिशियल करा सकते हैं। फैंस यह मुकाबला Saturday Night's Main Event या फिर Money in the Bank 2025 प्रीमियम लाइव इवेंट में देखना बेहद पसंद करेंगे।