पिछले हफ्ते WWE स्मैकडाउन में रोमन रेंस ने वापसी की लेकिन उनके अलावा जब कैमरा घूमा तो पॉल हेमन भी उनके साथ नजर आए। अब WWE दिग्गज पॉल हेमन और रोमन रेंस साथ आ गए हैं। अब ये पूरी तरह तय हो गया है कि WWE सुपरस्टार रोमन रेंस के मैनेजर पॉल हेमन बनेंगे। पॉल हेमन के WWE स्मैकडाउन में आने से सबसे ज्यादा गुस्सा एजे स्टाइल्स को आ रहा है। सभी को पता है कि रियल लाइफ में पॉल हेमन और एजे स्टाइल्स एक दूसरे को पसंद नहीं करते हैं। पॉल हेमन और रोमन रेंस अब साथ में करेंगे तो शायद इसका नुकसान एजे स्टाइल्स को भी झेेलना पड़ा सकता है।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो 10 साल के लिए साइन किए गए और 2 जो 15 साल से ज्यादा
WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स को होगा नुकसान
पहले रिपोर्ट में ये कहा गया था कि पॉल हेमन की वजह से ही WWE रॉ से स्मैकडाउन में एजे स्टाइल्स को डाला गया। डेव मैल्टजर और ब्रायन एल्वारेज ने एजे स्टाइल्स के फ्यूचर को लेकर बात की।
एजे स्टाइल्स और रोमन रेंस में से कोई भी ड्राफ्ट के दौरान रॉ में नहीं जाने वाला है। अगर रोमन रेंस हील बनेंगे तो फिर एजे स्टाइल्स टॉप के हील नहीं बन सकते हैं।एजे स्टाइल्स रॉ में जा सकते हैं लेकिन मैकइंटायर को नए प्रतिद्वंदी की जरूरत हैं। अगर ऑर्टन जीत जाते हैं तो फिर उन्हें नए प्रतिद्वंदी की जरूरत पड़ेगी। इसका मतलब ये है कि अक्टूबर के महीने में शेकअप देखने को मिल सकता है। एजे स्टाइल्स फिर से रॉ में भी आ सकते हैं। क्योंकि स्मैकडाउन में पॉल हेमन और रोमन रेंस की जोड़ी काम करेगी।
हाल ही में स्मैकडाउन में एजे स्टाइल्स को जैफ हार्डी ने हरा दिया था। जैफ हार्डी उसके बाद नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन गए थे। हालांकि एजे स्टाइल्स का ये चैंपियन रन कुछ खास नहीं रहा था। अब पिछले हफ्ते सैमी जेन ने भी वापसी कर ली है। तो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए आगे बड़े मुकाबले देखने को मिल सकते हैं।
वैसे स्मैकडाउन में फेस के तौर पर एजे स्टाइल्स ने हमेशा अच्छा काम किया है। रोमन रेंस अगर पूरी तरह हील बन जाते हैं तो उनकी स्टोरीलाइन एजे स्टाइल्स के साथ भी हो सकती है। पॉल हेमन फिर रोमन रेंस के साथ रहेंगे। ये बात एजे स्टाइल्स बिल्कुल पसंद नहीं करेंगे। तो आने वाले समय में एजे स्टाइल्स के WWE फ्यूचर प्लान में बदलाव हो सकता है। वो फिर से रॉ में भी नजर आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- 6 फुट 3 इंच के दिग्गज सुपरस्टार का बड़ा कारनामा, 14 साल बाद WWE की अहम चैंपियनशिप को जीता