WWE Clash at the Castle में खतरनाक मैच के बाद रिटायर हो सकते हैं दिग्गज, बड़ा बयान देते हुए फैंस को इशारों-इशारों में दिए संकेत

Ujjaval
WWE Clash at the Castle में AJ Styles लड़ेंगे बड़ा मैच (Photo: WWE.com)
WWE Clash at the Castle में AJ Styles लड़ेंगे बड़ा मैच (Photo: WWE.com)

AJ Styles Hints Retiring Ahead Cody Rhodes Clash: WWE क्लैश एट द कैसल (Clash at the Castle) में कोडी रोड्स और एजे स्टाइल्स (AJ Styles) के बीच बड़ा मैच होने वाला है। दोनों अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए 'आई क्विट' मुकाबले में नज़र आएंगे। एजे स्टाइल्स ने रिटायरमेंट का नाटक करके ही कोडी रोड्स के खिलाफ मैच हासिल किया था। ऐसे में अब उन्होंने बताया कि वो संभावित तौर पर अमेरिकन नाईटमेयर के खिलाफ मुकाबला लड़ने के बाद रिटायर हो सकते हैं।

Seconds Out को एजे स्टाइल्स ने थोड़े समय पहले इंटरव्यू दिया। इसी बीच उनसे पूछा गया कि वो अपने रिटायरमेंट मैच में किसका सामना करना चाहेंगे। इसी बीच 47 साल के इस दिग्गज स्टार ने बताया कि कोडी रोड्स के खिलाफ मैच के साथ उन्हें रिटायर भी होना पड़ सकता है। उन्होंने इस चीज़ के इशारों-इशारों में संकेत देते हुए कहा,

"मुझे नहीं पता कि वो (रिटायर करने वाला) विरोधी कौन होगा? मुझे यह भी नहीं पता कि स्टोरी कैसी होगी। मुझे अभी कुछ भी नहीं पता है। मुझे यह भी नहीं पता कि रिटायर हुए बिना मैं वहां (Clash at the Castle) से बाहर भी आ पाऊंगा, या नहीं। किसे पता, क्या हो सकता है? मुझे सिर्फ इतना पता है कि मैं अभी आनंद लूंगा और फिर कोडी रोड्स के खिलाफ मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करूंगा। मैं इसका आनंद लूंगा।"

आप नीचे एजे स्टाइल्स का यह इंटरव्यू देख सकते हैं:

youtube-cover

AJ Styles ने अपने WWE करियर के सबसे खास मोमेंट्स के बारे में क्या कहा?

एजे स्टाइल्स ने WWE में कई दिग्गजों के साथ काम किया है और वो कई बार चैंपियन भी बने हैं। उन्होंने अपने करियर के खास मोमेंट्स को रैंक करने से इंकार किया और ऐसा नहीं करने का तर्क भी साझा किया। उन्होंने कहा,

"हर किसी के करियर में ऐसा समय आता है, जब वो कहते हैं, 'यह मेरे करियर का सबसे अच्छा पल था, या वो सबसे बढ़िया पल था।' वो एक पल आखिर कौन सा है? इन सभी चीज़ों के बावजूद आपको उन पलों का हर एक हिस्सा चाहिए होता है। इसी वजह से उन सभी को एक-दूसरे के ऊपर रैंक करना सही नहीं है। मैंने ठीक कहा ना?"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications